किसान आंदोलन को लेकर पुलिस अलर्ट
Pipliya Mndi 27-05-2018 Regional
थाने पर हथियारों की साफ-सफाई करते टीआई व अन्य
रिपोर्ट- जेपी0 तेलकार
पिपलिया स्टेशन। 1 जून से शुरु होने वाले किसान आंदोलन को लेकर पुलिस अलर्ट है, शनिवार को थाने में रखे हथियारों को बाहर निकाला व साफ-सफाई की। टीआई कमलेश सिंगार ने बताया क्षेत्र में जगह-जगह करीब 40 सीसीटीवी केमरे लगाने की व्यवस्था भी की गई है, साथ ही करीब 350 लोगों पर 107/16 के तहत कार्रवाई कर झगड़ा नही करने के बाउंड भरवाए है।