रेलवे फाटक पर ब्रिज बनाए जाने की घोषणा करे मुख्यमंत्री, अन्यथा आंदोलन होगा उग्र, रेल सुविधा विस्तार समिति ने दी चेतावनी
Pipliya Mndi 27-05-2018 Regional
रिपोर्ट- जेपी0 तेलकार
पिपलिया स्टेशन। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 30 मई को मंदसौर आएंगे, पिपलिया नगर में रेलवे फाटक पर ओव्हरब्रिज को मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की जाने की संभावना है, यदि ओव्हरब्रिज निर्माण स्वीकृति जारी करने की घोषणा मुख्यमंत्री नही करेंगे तो रेल सुविधा विस्तार समिति क्षेत्र की जनता के साथ उग्र आंदोलन करेगी, क्योंकि हर बीस मिनट में रेलवे फाटक बंद हो जाती है, हजारों लोग फाटक पर रोज परेशान हो रहे है, गाड़ियों के क्रासिंग के दौरान कई बार तो 10 से 15 मिनट तक लोगों को खड़ा रहना पड़ता है, इस दौरान एबूलेंस, जननी एक्सप्रेस, फायर फाइटर भी जाम में फंस जाती है। श्मशान घाट फाटक के उस पास होने से शवयात्रा के दौरान अर्थी को फाटक पर रोकना पड़ता है या फिर फाटक के उपर से निकालना पड़ता है। क्षेत्रीय सांसद व विधायक की उदासीनता का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। समिति के संरक्षक रमेश तेलकार, चौथमल गुप्ता, अध्यक्ष अनिल शर्मा, प्रवक्ता भूपेन्द्र महावर ने बताया पिछले तीन वर्ष पूर्व संसदीय क्षेत्र में चार ओव्हरब्रिज स्वीकृत हुए थे, उसमें तीन ब्रिज का काम पूर्णताः की ओर है, लेकिन पिपलिया ओव्हरब्रिज का काम राज्य शासन की स्वीकृति नही होने के कारण रुका हुआ है, समिति ने समय-समय पर धरना, आंदोलन, ज्ञापन, हस्ताक्षर व पोस्टकार्ड अभियान, नगर बंद, सद्बुद्धि यज्ञ, जल सत्याग्रह तथा रेलवे जीएम मुम्बई, डीआरएम रतलाम क्षेत्री सांसद एवं विधायक को समय-समय पर अवगत कराया, लेकिन राज्य शासन ने अभी तक स्वीकृति नही दी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि राज्य शासन की स्वीकृति मिलते ही ओव्हरब्रिज का काम शुरु हो जाएगा। वर्तमान में 24 घंटे में औसतन करीब सवा लाख लोग पिपलिया रेलवे फाटक गेट क्रमांक 141 से निकलते है। जबकि अन्य स्थानों में यहां की तुलना में कम आवागमन है, बावजूद वहां का काम पूर्ण होने को है।