मन की बात सुन मंदिर में चलाया सफाई अभियान

Nimbahera 27-05-2018 Regional

रिपोर्ट- निशान्त अग्रवाल

निंबाहेड़ा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के विकास से भरपुर चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को स्टेशन रोड़ स्थित भाजपा कार्यालय पर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने प्रातः 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी की टीवी चेनल पर प्रसारित मन की बात सुनने के पश्चात नीमच मार्ग स्थित विश्राम घाट के पीछे काराबावजी मंदिर परिसर की साफ सफाई की।
वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. जेएम जैन ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के संदेश के अनुरूप भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ता सभी क्षेत्रों में सकारात्मक उर्जा के साथ कार्य करने का संकल्प ले।
मंदिर परिसर में सफाई अभियान के पूर्व रामगोपाल खंडेलवाल, नगर अध्यक्ष मोतीलाल आहुजा, महामंत्री उमेश तोतला एवं उपस्थित पदाधिकारियों ने काराबावजी की पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की। मन की बात व सफाई अभियान में डॉ. जेएम जैन, सुरेश खेरोदिया, महावीरसिंह गोखरू, वेदप्रकाश चतुर्वेदी, रविशंकर बाहेती, अर्जुनसिंह राठौड़, महिपालसिंह राठोर, सलीम खान, पारस वीरवाल, प्रहलाद राजोरा, निशांत अग्रवाल, यशवंत कुमावत, प्रहलाद क्रांति, मनोहर माली, प्रकाश प्रजापती, रमेश वैष्णव, भरत सोलंकी, प्रेम शर्मा, नरेश माली आदि उपस्थित थे।