बाहेती के नेतृत्व में संजय कपूर, जीतू पटवारी,रामनिवास रावत का मालखेड़ा में शानदार स्वागत

Neemuch 27-05-2018 Regional

मालखेड़ा में पुलिस लाठीचार्ज की शिकार 90 वर्षीय जानीबाई मेघवाल के घर पहुंचे नेतागण.....
 
रिपोर्ट- ब्यूरों रिपोर्ट
 
नीमच। अखिल भारतीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी जी की आगामी 6 जून को किसान आंदोलन की बरसी पर होने वाली श्रद्धांजलि सभा को लेकर रविवार को नीमच जिले के दौरे पर आए अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास रावत का युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव तरुण बाहेती के नेतृत्व में मालखेड़ा में शानदार स्वागत किया गया। 
मालखेड़ा में बाहेती ने कांग्रेस नेताद्वय को बताया कि गत वर्ष इसी ग्राम मालखेड़ा में किसान आंदोलन के समय पुलिस ने घरों के दरवाजे तोड़ कर जबरन ग्रामीणजनों पर लाठीचार्ज किया जिसमें ग्रामीणों के साथ बुजुर्ग महिलाओं तक को नही छोड़ा। 
कांग्रेस नेता तरुण बाहेती सभी नेताओं को गत वर्ष किसान आंदोलन के चलते जबरन पुलिस लाठीचार्ज की शिकार हुई 90 वर्षीय जानीबाई मेघवाल के घर लेकर गए। जहाँ कांग्रेस नेता संजय कपूर,जीतू पटवारी,रामनिवास रावत ने महिला जानीबाई मेघवाल से चर्चा कर कुशलक्षेम पूछी। 90 वर्षीय महिला जानीबाई मेघवाल ने बताया कि में दिन में घर पर सो रही थी अचानक पुलिस ने आकर मारना शुरू कर दिया जिसमें मेरे 3 फ्रेक्चर हुए व कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा। कांग्रेस नेताओं ने इस घटना को सरकार की बोखलाहट बताते हुए कहा कि मप्र के मुख्यमंत्री सत्ता में नशे में है और किसान आंदोलन से उनकी कुर्सी हिली हुई है जिससे वे पुलिस के माध्यम से दमनकारी नीति पर उतर आए है। 
मालखेड़ा में अन्य ग्रामीणजनों ने भी नेताओ को पुलिस बर्बरता की शिकायत की। इस अवसर पर युवा नेता तरुण बाहेती के साथ बड़ी संख्या में काँग्रेस कार्यकर्ता व मालखेड़ा के ग्रामीणजन उपस्थित थे।