नवनिर्माण तेरापंथ भवन का शिलान्यास समारोह आयोजित हुआ
Bhilwara 27-05-2018 Regional
वक्ताओं ने 2021 का चातुर्मास भीलवाड़ा को मिले इसकी तैयारी की जा रही है ।
रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कोठारी
भीलवाड़ा। रविवार को प्रात: 9 बजे तेरापंथ भवन (तेरापंथ नगर आदित्य विहार के पास) नवनिर्माण भवन का शिलान्यास समारोह आयोजित हुआ । प्रातः 9 : 15 बजे भूमिपूजन शिलान्यास जैन संस्कार विधि से शिलान्यासकर्ता - प्रेमसिंह - प्रकाश देवी तलेसरा,अनिल कुमार - विभा, सुनील कुमार - सुनीता, रोनक - विधी, सुशांत, अपेक्षा,श्रेयांस तलेसरा ,बीसी भालावत निवर्तमान अध्यक्ष अभातेयुप, सिरियारी संस्थान अध्यक्ष ख्यालीलाल तातेड , मंत्री निर्मल गोखरू आदि मौजूद थे ।
बाद में शिलान्यास कार्यक्रम मैं मंच पर अध्यक्षता - हंसराज बेताला अध्यक्ष - श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा, अतिथि - कालुलाल गुर्जर मुख्य सचेतक,विवेक धाकड़, विधायक, गोपाल खण्डेलवाल, चेयरमैन नगर विकास न्यास ,कुमुद कच्छारा अध्यक्षता अभातेम मण्डल, रमेश सुतरीया सहमंत्री महासभा,किशनलाल डागलिया निवर्तमान अध्यक्ष महासभा, बीसी भालावत निवर्तमान अध्यक्ष अभातेयुप, महेन्द्र कोठारी ट्रस्टी महासभा, सिरियारी संस्थान अध्यक्ष ख्यालीलाल तातेड,धीरेन्द्र मेहता भीलवाड़ा सभा प्रभारी उपस्थित थे। भूमि समर्पण पत्र , शिलान्यास किया , तलेसरा परिवार ने तेरापंथ समाज को चेक दिया , सभी अतिथियों का स्वागत किया गया , तलेसरा परिवार का स्वागत किया गया कार्यक्रम में मंच उपस्थित अतिथियों ने एक ही स्वर में कंहा 2021 का चातुर्मास भीलवाड़ा को मिले इसके प्रयास भी तेरापंथ भवन इससे पहले बन जाएगा । 24 जुलाई को भीलवाड़ा से प्रतिनिधिमंडल आचार्य महाश्रमण जी म.सा. के वहां जाएंगे । 2021 चातुर्मास भीलवाड़ा में होए चातुर्मास की विनती करेंगे । श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा
के अध्यक्ष हंसराज बेताला से मीडिया ने बात की थी उनसे पूछा गया कि 2021 का चातुर्मास क्या भीलवाड़ा को मिलेगा तब उन्होंने जवाब दिया चातुर्मास का सर्वाधिकार करना आचार्य महाश्रमण ही तेरापंथ में चातुर्मास की घोषणा करते हैं । विनती तो बहुत करते हैं पर चातुर्मास कहां करना उनके ऊपर है । कार्यक्रम मंच संचालन मंत्री निर्मल गोखरू ने किया था । शिलान्यास समारोह में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा संस्था भीलवाड़ा,तेरापंथ युवक परिषद,तेरापंथ महिला मंडल,तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम का सहयोग रहा है।