जुनून किसे कहते हैं, क्या आप जुनून की परिभाषा समझते ..?
Ratlam 27-05-2018 Regional
जब जुनून किसी पर सवार होता है तो इंसान कुछ भी कर जाने के लिए बेताब हो जाता है
जी हां ऐसा ही जुनून सवार हुआ और कर दिखाया.......
रिपोर्ट- कीर्ति वर्रा
पिपलोदा में रहने वाले गणेश मालवीय जो पेशे से शिक्षक हैं और मालवा क्षेत्र में लोग सर्प प्रेमी के रूप में जानते हैं। उन्हें अभिनय का बचपन से शौक रहा और इस शोक को मरने नहीं दिया। अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में ऐसा नाम जमाया की बड़े-बड़े डायरेक्टर उनसे प्रभावित हुए और एक के बाद एक फिल्म में काम देते चले गए।
उनका बॉलीवुड का फिल्मी सफर शुरू हुआ फिल्म पक्की हीरोगिरी जो राजस्थानी भाषा में बनी
उसके बाद ऐसा सिलसिला शुरु हुआ ,एक के बाद एक चार फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय का जौहर दिखाया।
वर्तमान में रतलाम जिले की और मालवा क्षेत्र की सबसे बड़ी मूवी मालवा मराठा के निर्देशक श्री हरिदर्शन दर्शन शर्मा ने गणेश मालवीय को खलनायक की भूमिका के लिए चयनित किया और उन्हें फिल्म में काम करने का मौका दिया गया।
गणेश मालवीय द्वारा खलनायक की भूमिका को बखूबी अंजाम दिया गया जिसकी वजह से क्षेत्र में फिल्म की चर्चा आम बात हो चुकी है।
फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद मुंबई बॉलीवुड में डायरेक्टर प्रोड्यूसर और अन्य फिल्म से जुड़े हुए लोगों का रुझान मालवा मराठा की ओर आने लगा और इस फिल्म को मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी फिल्म बनने की शुभकामनाएं देने लगे।
गणेश मालवीय द्वारा फिल्म मालवा मराठा में असू पठान का खलनायक किरदार बहुत ही शानदार और दमदार तरीके से निभाया गया है।
अपने जुनून के चलते अपने अभिनय के शौक को उन्होंने जिंदा रखा और फिल्मों के माध्यम से पूरा किया जो भारतवर्ष में पिपलोदा नगर का डंका बजा रहा है।
गणेश मालवीय द्वारा अपने नगर का नाम रोशन करने और प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए जगह-जगह उन्हें शुभकामनाएं देना और बधाई देना आम बात हो चुकी है।
उनकी मेहनत से उन्होंने अपने माता-पिता का ही नहीं बल्कि अपने गुरु और अपने क्षेत्र के सभी लोगों का नाम भारतवर्ष में प्रसारित किया है।
लोग पिपलोदा को अभिनय के क्षेत्र में जानने लगे हैं।
बहुत ही जल्द फिल्म मालवा मराठा आपके नजदीकी सिनेमाघरों में लगने वाली है।
गणेश मालवीय को खलनायक के तौर पर देखकर बहुत ही नाराज होने वाले हैं क्योंकि आम जिंदगी का कलाकार फिल्म में कैसी खलनायक की भूमिका निभाता है यह रोचक विषय बना हुआ है।