समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त किया जावे
Ratlam 27-05-2018 Regional
रिपोर्ट- कीर्ति वर्रा
आज दिनांक27-05-18 रविवार को अखिल भारतीय राठौड़ महा सभा की एक आवश्यक बैठक गड़केलाश मंदिर परिसर में रखी गई ।जिसमें सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि समाज का सर्वेक्षण जिला स्तर पर शीघ्रता से किया जावे ।सामूहिक विवाह की तारीख निश्चित की जावे ।समाज मे व्याप्त कुरूतियो को समाप्त किया जावे ।इस हेतु बैठक में उपस्थित समाज के वरिष्ठ राष्ट्रीय संरक्षक श्रीजगदीश पहलवान,जिला अध्य्क्ष सतीश राठौड़ ,राजेन्द्र राठौड़,प्रभु राठौड़ जिला कांग्रेस अध्य्क्ष ,भेरू पहलवान हीरालाल, रणछोडलाल चैहान , बालसोरा ,रतनलालजी,सुरेश राठौर ,भेरुलालजी बदरिलॉजी देवड़ा , राठौड़,राजा राठौड़, कन्हैयालालजी टेंटवाले,मनोज बोराणा ,कैलाशचंद्र जमादार, जगदीश राठौड़,पवनजी जावरा,भेरुलालजी ,संजयजीचोहन नामली,संकरलाल ,राकेश आड़ा ,प्रहलाद राठौर,पंकज हरिओम एवम अंकित नामली ,मांगीलालजी राठौड़ अलॉट ,घनस्यमजी,कचरुजी राठौड़, विपिन राठौड़,दीपक ,स्यामलालजी रावटी ,धर्मराज,मांगीलाल शांतिलाल धराड़ ,समरथ, राहुल बोदिना ,ललित ,नारायण पहलवान ,भरतलाल सेमालिय,इस बैठक उक्त सभीउपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा सर्वानुमति से रखे गए प्रस्तावों को हाथ उठाकर पारित किया गया ।