निपाह वायरस से सतर्क रहे, सावधानी रखे, डरे नही व समय पर ईलाज कराए-डाॅ.शर्मा

Neemuch 28-05-2018 Regional

रिपोर्ट- जिला चिकित्सालय डेस्क


नीमच। केरल राज्य में गत दिनों निपाह वायरस की बिमारी के प्रकरण होने तथा बीमारी से कुछ मृत्यु होने की जानकारी प्रकाश में आई है। जिले में जागरूकता हेतु अलर्ट जारी करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. पंकज शर्मा ने बताया कि निपाह वायरस बीमारी सामन्यतः सक्रमित बडी चमकादड एवं सुअरों के माध्यम से फेलने वाला संक्रामक रोग है। 
निपाह वायरस बीमारी के सामान्य लक्षण-बुखार, सिरदर्द, बदनदर्द, खाॅसी, सांस लेने में तकलीफ, उल्टी, दस्त, सुस्ती आना, बेहाशी आना आदि लक्षण होते है। वायरस से बचने के लिये बडी चमकादडो के द्वारा खाये हुये, अपशिष्ट फलों का सेवन न करे, ताडी का सेवन न करे, बडी चमकादडो के सम्पर्क से बचे, कुदरे हुए फलों के सेवन से बचे, संभावित निपाह वायरस बिमारी के रोगी से दूर रहे, उनसे सम्पर्क न  करे। 
डाॅ. शर्मा ने आमजन से अपील की है कि केरल एवं अन्य राज्य से आने वाले आगन्तुकों तथा बडी चमकादडो के निकट रहने वाले लोगो में निपाह बिमारी के लक्षण पाए जाने पर तत्काल शासकीय अस्पताल के चिकित्सक से अपना स्वास्थ्य परीक्षण करावे। सामान्य रूप से यह बीमारी सीमित क्षैत्र मे होती है अतः इसके लिये आमजन घबरायें नही भयभीत ना हो किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल जिला चिकित्सालय अथवा स्वास्थ्य केन्द्र में सम्पर्क करे।