टीसीएस की मार्केट कैप 6.60 लाख करोड़ के करीब, शेयर धारकों ने एक दिन में कमाए 41,300 करोड़ रुपए

Neemuch 20-04-2018 National

मुंबई. देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस मार्केट कैप के मामले में इतिहास रचने के करीब है। शानदार तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के शेयर में शुक्रवार को बीएसई पर 6.98% की तेजी देखी गई और शेयर 3,406.40 रुपए पर बंद हुए। कारोबार के दौरान शेयर ने 3,421.25 रुपए के स्तर को छुआ। इस तरह एक ही दिन में कंपनी की मार्केट कैप 41,300.92 करोड़ रुपए बढ़कर 6.52 लाख करोड़ रुपए (करीब 98 बिलियन डॉलर) हो गई। 100 बिलियन डॉलर (6.60 लाख करोड़ रुपए) से कितनी दूर टीसीएस? - शेयर बाजार में कंपनी का परफॉर्मेंस इसी तरह रहा तो जल्द ही मार्केट कैप 100 बिलियन डॉलर यानि 6.60 लाख करोड़ रुपए हो जाएगी। यह आंकड़ा छूने वाली देश की पहली कंपनी बन जाएगी। - कंपनी का शेयर 3,448 रुपए पर पहुंचते ही मार्केट कैप 100 बिलियन डॉलर यानि 6.60 लाख करोड़ रुपए हो जाएगी।