मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयािरयों की संबंध में विधायक सखलेचा ने ली बैठक
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
जावद। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान 30 मई को मंदसौर में असंगठीत श्रमिक सम्मेलन एवं तेंदुपत्ता संग्रहण सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसमें मंदसौर के साथ ही नीमच जिले के हितग्राही भी भाग लेंगे। तैयारियों के संबंध में सोमवार के बावल रोड स्थित सामुदायिक भवन में सरपंच, सचिव, नगर परिषद अध्यक्ष-सीएमओ सहित विभागीय कर्मचारियों की बैठक हुई। बैठक को विधायक श्री ओमप्रकाश जी सखलेचा ने संबोधित किया। विधायक श्री ने कहा जावद विधानसभा प्रदेश की पहली विधानसभा होगी जहां सबसे अधिक श्रमिक कार्ड बने होंगे। जावद विधानसभा में करीब 22-23 हजार श्रमिक कार्ड बने होंगे। वहीं हॉल में भाजपा सरकार ने असंगठीत श्रमिक पंजीयन योजना लागू की। इसमें जावद में करीब 99849 लोगों का श्रमिक सेवा पोर्टल पर पंजीयन हुआ। इसमें करीब 58120 का सत्यापन हो चुका है। योजना के माध्यम से दुर्घटना में अकासमात मौत होने या खेती के दौरान किसान की मौत होने पर पििडत परिवार को 4 लाख की आर्थिक सहायता दी जा रही है। श्रमिक कार्ड योजना से स्कूल में विद्यार्थियों काे छात्रवृत्ति मिल रही है। मंदसौर में मान. मुख्यमंत्री जी असंगठीत श्रमिक सम्मेलन एवं तेंदुपत्ता संग्रहण सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसमें सभी अधिक से अधिक हिताग्रही पहुंचे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव, एसडीएम गरीमा रावत, जनपद सीईओ अर्पित गुप्ता, नयागावं नप अध्यक्ष चंद्रकला सुरेश धाकड़, अठाना नप अध्यक्ष राकेश बैरागी, तहसीलदार बीएल डाबी, सिंगोली तहसीलदार राजेश पाटीदार मंचासीन थे।