ज्ञानोदय में विप्रो का ओपन कैम्पस प्लेसमेंट आज
Neemuch 28-05-2018 Regional
रिपोर्ट- ज्ञानोदय डेस्क
नीमच। मालवा क्षेत्र की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था ज्ञानोदय ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट द्वारा शिक्षण के क्षेत्र में तो आगे है ही, साथ ही विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने में भी सर्वोपरि है। इसी कड़ी में ज्ञानोदय द्वारा 29 मई 2018 को प्लेसमेंट हेतु मुम्बई से विप्रो कम्पनी को आमंत्रित किया है। उक्त जानकारी देते हुए ज्ञानोदय के प्लेसमेंट आॅफीसर सुचिता सिंहल और अंकित जैन ने बताया कि कम्प्यूटर संबधी सभी कोर्सों जैसे एमएससी कम्प्यूटर साइंस, बीएससी कम्प्यूटर साइंस, बीसीए और एमसीए के विद्यार्थियों के प्लेसमेंट हेतु विप्रो पहली बार नीमच आ रही है जो प्लेसमेंट हेतु विद्यार्थियों का चयन करेगी।