किसान संगठनों के पदाधिकारियों ने शांति एवं कानून व्‍यवस्‍था बनाये रखने का विश्‍वास दिलाया

Neemuch 28-05-2018 Regional

कलेक्‍टर एवं एसपी ने ली अधिकारियों और किसान संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक.....

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। कलेक्‍टर श्री कौशलेन्‍द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री टी.के.विद्यार्थी की उपस्थिति में सोमवार 28 मई को जिले के किसान संगठनों के पदाधिकारियों और पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्‍त बैठक कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में सम्‍पन्‍न हुई। बैठक में उपस्थित विभिन्‍न किसान संगठनों के पदाधिकारियों ने जिले में आगामी दिनों में कानून व्‍यवस्‍था एवं शांति एवं सदभाव बनाये रखने और आमजनों को कोई असुविधा ना हो ऐसा कार्य संगठन की ओर से नहीं करने का विश्‍वास दिलाया। बैठक में अपर कलेक्‍टर श्री विनयकुमार धोका, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्‍द्र सिंह पंवार, उपपुलिस अधीक्षक श्री रविन्‍द्र बोयट, श्री नरेन्‍द्र सोलंकी, टीसी पंवार, एवं मण्‍डी कृषि, उद्यानिकी सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

     बैठक में भारतीय किसान यूनियन के उपाध्‍यक्ष श्री घनश्‍याम पाटीदार ने कहा कि हमारा आंदोलन पूर्णत: शांतिपूर्ण ढंग से रहेगा और जो भी कोई फसल, दुध, सब्जियां आदि सामग्री लाना चाहेगा, तो वह ला सकता है। ऐसे किसानों को उनका संगठन पुष्‍प भेट करेगा।  भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्‍यक्ष श्री अर्जुनसिंह बोराना ने कहा कि आंदोलन के दौरान कोई भी किसान सडक पर नहीं उतरेगा और पूर्णत: शांतिपूर्ण तरीके से किसानों की समस्‍याओं के समाधान का प्रयास करेगा। कोई भी अपना माल फल, सब्जियां, दुध आदि लेकर विक्रय के लिए बाजार आएगा तो उसे कोई भी नहीं रोकेगा और यदि कोई शहर से गांव आकर किसानों से दुध, फल, सब्जियां खरीदेगा, तो उन्‍हें भी कोई नहीं रोकेगा। भारतीय किसान यूनियन के श्री बलवन्‍त सिंह तंवर ने कहा कि हमारे संगठन का कोई भी किसान सडक पर नहीं आऐगा और यदि कोई आता है, तो वह हमारे किसान यूनियन का नहीं होगा। ऐसे में पुलिस द्वारा उसके विरूद्ध सख्‍त कार्यवाही की जा सकती है।

सरदार पटेल यूवा संगठन के प्रदेश अध्‍यक्ष श्री राजेश पाटीदार कनावटी, आदर्श कृषक धमेन्‍द्र पाटीदार ने कहा कि किसान आंदोलन से उनके संगठन का कोई संबंध नही है। उनका संगठन प्रशासन के साथ है और हमेशा रहेगा। श्री पाटीदार ने शांति एवं कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखने में हर सम्‍भव सहयोग का विश्‍वास दिलाया है। भारतीय किसान संघ के किसान गोपाल जाट, निलेश पाटीदार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में अनेकों योजनाएं लागू की है। किसान खुश है। प्रदेश सरकार खेती को लाभ का धन्‍धा बनाने का हर सम्‍भव प्रयास कर रही है। भारतीय किसान संघ इस आंदोलन में शामिल नहीं है।

बैठक में भारतीय किसान यूनियन के सत्‍तु पाटीदार, किसान मोर्चा के देवीलाल धाकड, दिनेश जैन, मनोहर बैरागी, शिव रावत, खुमानसिंह आदि ने भी अपने महत्‍वपूर्ण सुझाव देते हुए किसानों की समस्‍याओं को रखते हुए उनका निराकरण करने का आगृह किया है। सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्‍दर कौर ने नीमच मण्‍डी में किसानों को साफ, स्‍वच्‍छ पेयजल उपलब्‍ध कराने की बात कही। श्री तरूण बाहेती ने किसानों के सुझावों पर अमल करने भावांतर भुगतान योजना, फसल बीमा योजना में विसंगतियों को दूर करने का सुझाव दिया।

      बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विदया‍र्थी ने कहा कि किसी भी किसान को कोई असुविधा नहीं होने दी जावेगी। कानून व्‍यवस्‍था एवं शांति एवं समरसता में बाधा डालने वालों के विरूद्ध सख्‍ती से कार्यवाही की जाएगी।

मण्डियां खुली रहेगी-

बैठक में बताया गया कि एक से दस जुन की अवधि में कृषि उपज मण्‍डीया सामान्‍य दिनों की भांति ही खुली रहेगी। इस दौरान किसान अपनी उपज मण्‍डी में लाकर विक्रय कर सकेगे। बैठक में स्‍पष्‍ट किया गया कि कोई भी व्‍यक्ति दुध, फल, सब्जियां आदि गांवों से बाजार में लाकर विक्रय करने से किसी को भी नहीं रोकेगा। यदि कोई किसी को रोकने का प्रयास करेगा तो संबंधित के विरूद्ध कडी कायर्वाही पुलिस द्वारा की जावेगी।