नारद जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों का किया सम्मान

Nimbahera 28-05-2018 Regional

नारद मुनि ने अपने संवादो से समाज को सही दिशा की और बढ़ावा-सिसोदिया.....

रिपोर्ट- निशान्त अग्रवाल

निम्बाहेड़ा। आदर्श कॉलोनी स्थित पेंशन भवन के मेडिटेशन हॉल में रविवार सायंकाल नारद जयन्ती के अवसर पर पं. राधेश्याम सुखवाल के मुख्य आतिथ्य एवं सेवा भारती के जिलाध्यक्ष श्यामलाल भराडिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में 4 पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग बोद्धिक प्रमुख एवं सेवा भारती के जिला मंत्री महेन्द्रसिंह सिशोदिया ने अपने संबोधन में वर्तमान में पत्रकारों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नारद मुनि ने तात्कालिक समय में समाज और राजा महाराजाओं को निर्भिक्ता के साथ अपने संवाद द्वारा सही दिशा दिखाने का कार्य किया था, किन्तु वर्तमान समय में उस युग के पात्रों को गलत और अर्थहिन तरीके से प्रस्तुत किए जा रहे, जो सांस्कृतिक मूल्यों के पतन को दर्शाता है।
कार्यक्रम के दौरान निंबाहेड़ा के बीएम राठी, मानवेन्द्रसिंह चौहान, सांवलियाजी के भगवानलाल तिवारी व बड़ीसादडी के दयाल शर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए शॉल ओढ़ाकर प्रशंसा पत्र के साथ श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर अतिथियों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर रामपाल काबरा, राधेश्याम जोशी, ललितप्रकाश शारदा, धर्मनारायण भारद्वाज, बंशीलाल कुमावत, भुरालाल तेली, राजलदास पुर्सवानी, प्यारचंद सेन, मनोहरलाल जैन, जानकीलाल जोशी, शांतिलाल सुथार, प्रबोधचन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे। संचालन हिरालाल लुहार ने किया।