पुलिस कप्तान ने रात्रि को गाँव मे लगाई चौपाल
Neemuch 28-05-2018 Regional
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
नीमच। नीमच पुलिस कप्तान तुषारकांत विद्यार्थी, सी.एस.पी. त्रिलोक पंवार आज रात्रि गांव भंवरासा व भाटखेड़ा में पहुंचे और पंचायत भवन में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विधार्थी ने ग्रामीणों से कहा कि- गॉव में सदभावना समूह गठित है। लोग प्रेम भाईचारे से रहें। अपराधो से दूर रहें। अपने गॉव को अपराध मुक्त गॉव बनाएं। उन्होने गामीणों से शराब नही पीने का संकल्प लेने का आव्हान किया पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणो से अपने गॉव को आर्दश गॉव बनाने की भी अपील की और कहा कि कोई भी किसान भाई किसी के बहकावे में ना आएं और कोई गलत कदम ना उठाएं और अपने बच्चों पर शिक्षा के ऊपर विशेष ध्यान देने को कहा आने वाले समय में आपके गांव से डॉक्टर, इंजीनियर, IPS, तहसीलदार, बने इस तरह की समझाईश दी इस दौरान किसान और ग्रामीणों ने अपनी समस्या से भी अवगत कराया। वह गांव में पूरी तरह शांति बनाए।