महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने धरना देकर निकाली शवयात्रा
Ratlam 28-05-2018 Regional
रिपोर्ट- कीर्ति वर्रा
रतलाम। महंगाई, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम, पानी की किल्लत, बेरोजगारी, रसोई गैस के बढते दाम, किसानों को उपज का सही दाम नहीं मिलने और बिजली की समस्या, भ्रष्टाचार आदि को लेकर सोमवार को कांग्रेस ने शहर में हाहाकार रैली निकाली। रैली के पहले स्टेडियम मार्केट के समीप धरना भी दिया गया और साथ में मंहगाई शवयात्रा निकालकर पुतला दहन किया गया। अंत में कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया गया।
जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में कांग्रेस का धरना आयोजन स्टेडिमय मार्केट के समीप हुआ। कांग्रेस नेताओं ने संबोधित करते हुए करते हुए लगातार 15वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत बढने का विरोध किया और कहा कि पेट्रोल-डीजल के बढते दामों पर एक भी भाजपा नेता कुछ बोलने को तैयार नहीं है। करीब एक घंटे चले धरने के बाद कांग्रेस पदाधिकारी, सेवादल सदस्य, कार्यकर्ता आदि रैली के रूप में निकले। रैली में आगे-आगे पैदल चल रहे लोगों ने हाथों में महंगाई और अन्य नारे लिखी तख्तियां थी। रैली के साथ मंहगाई का पुतला शवयात्रा के रूप में बैंडबाजे सहित निकाला गया। इनके पीछे बैलगाडिय़ों, धोड़ेगाडिय़ों में चढ़े नेता थे। रैली छत्रिपुल से न्यूरोड, लोकेंद्र टाकीज चौराहा, शहर सराय, रानीजी का मंदिर, धानमंडी, तोपखाना, चांदनीचौक, चौमुखीपुल, नाहरपुरा, निगम तिराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। रास्ते में मंहगाई का पुतला दहन कर दिया।