खुशबू रामानी ने 94.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर, नाम किया रोशन

Neemuch 30-05-2018 Regional

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क

नीमच। नगरपालिका, नीमच से सेवानिवृत्त श्रीमती हेमलता वासुदेव रामानी की पौत्री एवं नपा में कार्यरत श्री महेश रामानी की पुत्री, कार्मल कान्वेन्ट स्कूल, नीमच की छात्रा खुशबू महेश रामानी ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित10वीं की परीक्षा में 500 से 473 अंक अर्जित कर 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। खुशबू रामानी ने सभी विषयों में ।A1की ग्रेड प्राप्त की है। सिंधी समाज की इस होनहार छात्रा ने परिवार व स्कूल सहित पूरे समाज का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर परिवार व स्कूल स्टाॅफ सहित सभी समाजजन द्वारा खुशबू के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।