राहुल की सभा को लेकर सेक्टर कमेटी की काचरिया चन्द्रावत में बैठक सम्पन्न

Pipliya Mndi 30-05-2018 Regional

                     राहुल की सभा को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते कांग्रेस नेता शर्मा 
 
रिपोर्ट- जेपी0तेलकार
 
पिपलिया स्टेशन। 6 जून को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पिपलिया में होने वाली सभा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस सक्रिय हो गई है। मंगलवार को सेक्टर कमेटी ने गांव काचरिया चन्द्रावत में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर पीले चावल देकर कार्यक्रम में पहुंचने की जवाबदारी दी, नुक्कड़ सभा भी की। कांग्रेस नेता अनिल शर्मा, सेक्टर कमेटी अध्यक्ष अनिल उस्ताद, सरपंच श्यामलाल लकुम, हुसेन पठान, नाथूलाल पाटीदार, बाबूलाल पंवार, मदन चौहान, बालकृष्ण मांदलिया, अनिल मुलासिया, मुकेश धनगर, कन्हैयालाल पाटीदार, फूलचंद बागरी, मोहनलाल बागरी, दशरथ बागरी, शांतिलाल जाट, राहुल मेघवाल, बबलू पंवार आदि उपस्थित थे।