भाजपा नेता नारायण सोमानी सहीत युवा नेताओ ने 3 दिवसीय डे नाईट मेच का किया शुभारम्भ
रिपोर्ट- नारायण सोमानी
जावद। पं. दिनदयाल उपाध्याय किक्रेट टुनामेंट का आयोजन 11 दिवसीय 20 मई 2018 से प्रारम्भ हुआ, जो कल 29 मई मंगलवार को बस स्टैण्ड स्थित स्कुल मेदान पर दुधिया रोशनी मे डे नाईट मेच का जावद तहसिल सांसद प्रतिनिधि विनोद पाटीदार वैश्य समाज तहसील अध्यक्ष विजय मुच्छाल, भाजपा नेता एवम भारतीय सुभाष सेना के अध्यक्ष नारायण सोमानी, समाजसेवी विलास पाटीदार बोरखेडी, सुमन जैन नयागाँव, मधुसुदन मुच्छाल, राजेश नागदा (RNM), युवा नेता गजेन्द्रसिंह चौहान की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ।
सभी मुख्य अतिथियो ने खेल मेदान पर जाकर सभी खिलाडीयो से हाथ मिलाकर परिचय किया गया। इस अवसर पर पं. दिनदयाल उपाध्याय किक्रेट टुनामेंट के सुरेश एरन मोटु , नमो संगठन के जिला उपाध्यक्ष संदीप बाफना, नीमच जिला माहेश्वरी युवा संगठन के कोषाध्यक्ष श्याम सारडा, श्रीमंत सिंधिया फेंस क्लब के उपाध्यक्ष पंकज एरन, बलराम काबरा , भाजपा युवा नेता पंकज प्रजापत, बलराम काबरा, मोनु पोरवाल, अंकित पोरवाल , दिपक झंवर (एम्पायर) , सुनील नागोर , पत्रकार नोशाद अली सहीत किक्रेट खिलाडी व खेल प्रेमी उपस्थित थे।