युवाओ की विशेष मांग पर युवाओ के लिए फिल्म

Neemuch 30-05-2018 Regional

रिपोर्ट- नारायण सोमानी

जावद। कल दिनांक 31 मई 2018 को तारा मोशन पिक्चर्स बेनर तले एवम फिल्मी कलाकार पीयूष अरविंद चौपडा की आगामी फिल्म  "मोहे रँग सांवलिया"  के लिए फिर से, एक बार ओर युवाओ की विशेष मांग पर  युवाओ के लिए आख़री बार ऐक्टर्स के लिये ऑडिशन अयोजित होगा 
स्थान गोमाबाई रोड नगर पालिका नीमच के सामने चंद्र भँवर बंगला पर सभी युवक युवतिया का बंद कमरे मे ऑडिशन होगा समय प्रात: 9 बजे से सायं. 6 बजे तक विशेष बात यह है की फ़ॉर्म भरने की कोई आवश्यकता नहीं है, सीधा ऑडिशन के लिये आ सकते है। सिर्फ़ ऐक्टर्स के लिए ऑडिशन है सिंगर्स एवं डांससर की इस बार ऑडिशन नहीं ले रहे है
चार डायलॉग्‍स मे से कोई एक तैयार कर के आना है । इस नम्बर पर डायलॉग के पेपर ले सकते हो साथ ही जानकारी प्राप्त कर सकते है, सौरभ खंडेलवाल नीमच 9009935878 एवम नारायण सोमानी जावद 9589382995 आवश्यक जानकारी जुटा सकते हो