एरवाल समाज ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा कलेक्टर को ज्ञापन
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र कोठारी
भीलवाड़ा। प्रान्तीय ऐरवाल महासभा, राजस्थान के प्रान्तीय अध्यक्ष प्रभुलाल ऐरवाल एडवोकेट के निर्देशानुसार आज दिनांक 30.05.18 को प्रदेश युवा अध्यक्ष जीवन ऐरवाल की अध्यक्ष एवं चित्तौडगढ़ ऐरवाल महासभा जिला मुकेश कुमार ऐरवाल के मुख्य आतिथ्य में ऐरवाल महासभा युवा प्रकोष्ठ, राजस्थान द्वारा हल्ला बोल कार्यक्रम मुखर्जी उद्यान, कलेक्टे्रट के सामने, भीलवाड़ा पर आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान के सभी विधायक व सांसद को राजस्थान की मुख्यमंत्री के नाम ऐरवाल जाति को राजस्थान की एस.सी. सूची में जोड़ने हेतु ज्ञापन प्रेषित किये गये है और साथ ही मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन दिया गया।
भीलवाड़ा युवा जिला हरिओम अहिरवार ने बताया कि ऐरवाल समाज पिछले 40 वर्षों से ऐरवाल उपजाति को राजस्थान की एस.सी. सूची में जुड़वाने हेतू मांग करता आ रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप राजस्थान सरकार ने वर्ष 1997 में अनुशंषा भारत सरकार को भिजवायी गयी। जिस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कुछ आपत्तियां लगायी गय, जिसका अपेक्षित निस्तारण राजस्थान सरकार द्वारा नहीं किया गया, जिसके कारण प्रकरण केन्द्र सरकार व राजस्थान के मध्य अधर झूल में अटका हुआ है। इसका खामियाजा हमारे समाज को उठाना पड़ रहा है और ऐरवाल समाज के युवाओं को अपने शैक्षणिक व अन्य दस्तावेजों में जाति चमार लगाना पड़ता है। जिसके कारण दूसरे समाज के व्यक्तियों व छात्र-छात्राओं द्वारा हमारे ऐरवाल समाज के व्यक्तियों को हीनभावना की दृष्टि से देखा जाता है।
अहिरवार ने बताया कि ऐरवाल जाति को राजस्थान की अनुसूचित जाति की सूची में जुड़वाने हेतु राजस्थान की सभी सांसद एवं विधायक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किये गये साथ ही अहिरवार ने बताया कि जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान की कुल जनसंख्या 6.85 करोड़ है। जिसमें से अनुसूचित जाति की एक करोड़ बाईस लाख है। जिसमें से ऐरवाल बनाम चमार, रैदास, रैगर, जाटव, यादव आदि की जनसंख्या 24.65 लाख है तथा चमार की उपजाति ऐरवाल जाति की जनसंख्या पुरे राजस्थान में लगभग 19 लाख है। फिर भी ऐरवाल उपजाति को राजस्थान व केन्द्र सरकार द्वारा राजस्थान की एस.सी. सूची में जोड़ा नहीं जा रहा है। जिसके कारण ऐरवाल समाज में भारी रोष व्याप्त है। राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव से पूर्व यदि ऐरवाल जाति को नहीं जोड़ी जाती तो ऐरवाल समाज द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करते हुऐ नोटा पर वोट किया जावेगा।
ज्ञापन कार्यक्रम में युवा प्रदेष अध्यक्ष जीवन ऐरवाल, चित्तौडगढ़ जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार ऐरवाल, सरपंच, भीलवाड़ा युवा जिला अध्यक्ष हरिओम अहिरवार, चित्तौडगढ़ युवा जिला अध्यक्ष बालकिशन ऐरवाल, प्रतापगढ़ युवा जिला अध्यक्ष रामनारायण ऐरवाल, भीलवाड़ा युवा जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ऐरवाल, युवा महासचिव तुलसीराम ऐरवाल, हेमराज, मनोज, सत्यानारायण ऐरवाल, सांवरलाल ऐरवाल, राजेन्द्र कुमार, प्रेमशंकर, दिनेश ऐरवाल, पुरूषोत्तम ऐरवाल, लक्की ऐरवाल, आदि उदयपुर व अजमेर सम्भाग जिले के समाज बन्धुओं शामिल थे।