हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

Nimbahera 30-05-2018 Regional

देश की आजादी में समाचार पत्रों व पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका- एसडीएम जीनगर

रिपोर्ट- निशान्त अग्रवाल

निम्बाहेड़ा। समाचार पत्रों और पत्रकारों ने दुनिया का नक्शा बदलने में अहम भूमिका अदा की है। अमेरिका, फ्रांस की क्रांति हो या भारत की आजादी का आंदोलन हो सभी में समाचार पत्रों की अहम भूमिका रही है। ये विचार  सरदार वल्लभ भाई पटेल तहसील सभागार में बुधवार को हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं एसडीएम चम्पालाल जीनगर ने व्यक्त किए।
उन्होनें कहा कि देश को आजादी दिलाने में तात्कालिक समाचार पत्रों व पत्रकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन किया था। महात्मा गांधी, लाल बाल पाल, दादा भाई नौरोजी सहित कई क्रांतिकारी व आजादी के दिवाने पत्रकार ही थे। गांधीजी ने हिन्दूस्तान के गांवो को आजादी के आंदोलन से जोड़ने के लिए दो समाचार पत्र निकाले थे, जिसके तात्कालिक समय में सकारात्मक परिणाम आए।
संगोष्ठी के अतिथि भजन जिज्ञासु, डॉ. जे.एम. जैन, बी.एम. राठी, अयुब खान, संतोष जैन, वजाहत खान आदि ने भी हिन्दी पत्रकारिता के महत्व का प्रतिपादन करते हुए कहा कि इलेक्ट्रोनिक व सोश्यल मीडिया के विस्तार के बावजूद आज भी समाचार पत्रों की विश्वस्नियता कायम है। 
वरिष्ठ पत्रकार खुर्शीद एजाजी एवं महेश कुमावत को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही वरिष्ठ पत्रकार सुरेश झंवर का 64 वां जन्मदिवस केक काटकर मनाया गया। 
इस अवसर पर तहसीलदार राजेन्द्र भारद्वाज, मनोज सोनी, सुरेश बोहरा, एस.एस. अग्रवाल, दिलीप बक्षी, अशोक टेलर, तरूण सालेचा, विनोद नागोरी, दीपक लढ़ा, ललित जैन, दिनेश मेनारिया, भगवानलाल रेगर, राकेश पहाडिया, अशरफ मेव, मनोहर तेली, मीनू आमेटा, अर्जुन व्यास, संतोष बामनिया, चेतन भांभी, असलम खान, विपिन आमेटा आदि उपस्थित थे। संचालन सुरेश झंवर ने किया।