मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मंदसौर अन्त्योदय मेले में 23 हजार आवासीय पट्टे वितरित

Neemuch 30-05-2018 Regional

पढ़ेगें बच्चें तो बढ़ेगें बच्चें, नया मध्यप्रदेश गढेगें बच्चें- मुख्यमंत्री श्री चौहान
 
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
 
नीमच। मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना समाज के हर वर्ग के, गरीब और मजदूर के लिये है। सभी गरीब, मजदूर इस योजना से लाभान्वित होगें। यह योजना गरीबों की जिन्दगी में नया सवेरा लाएगी। असंगठित श्रमिकों के लिये हर साल 10 लाख मकान बनाकर दिये जाएंगे और प्रदेश में 4 साल में 37.50 लाख मकान बनाकर गरीबों को उपलब्ध कराए जाएंगे। हर गरीब को आवास के लिये जमीन का पट्टा दिया जाएगा। म.प्र. की धरती पर कोई भी गरीब बगैर आवासीय जमीन के नहीं रहेगा। उक्त विचार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 30 मई को काॅलेज ग्राउण्ड मंदसौर में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना एवं तेन्दुपत्ता हितग्राही सम्मलेन एवं वृहद अन्त्योदय मेले को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने की। 
इस मौके पर असंगठित श्रमिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुल्तान सिंह शेखावत कृषक आयोग के अध्यक्ष श्री ईश्वर लाल पाटीदार, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पांडेय, किसान नेता बंशीलाल गुर्जर, श्री रणजीत सिंह रावत, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया, श्री जगदीश देवड़ा, श्री कैलाश चावला, श्री ओमप्रकाश सकलेचा, श्री दिलीप सिंह परिहार, श्री चन्द्ररसिंह सिसौदिया, श्री राजेन्द्र पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका गोस्वामी, श्रीमती अवंतिका जाट सहित सभी जनपद अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री मदनलाल राठौर, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मंचासीन थे। 
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने उदबोधन में कहा कि श्रमिकों एवं गरीब परिवारों के बच्चों की कक्षा एक से काॅलेज तक की पूरी फीस सरकार भरेगी। उन्होंने बच्चों को पढ़ाने का आव्हान कराते हुए कहा कि पढ़ेगे बच्चें तो बढ़ेगे बच्चे, नया मध्यप्रदेश गढ़ेगे बच्चे। मुख्यमंत्री ने कहा कि गंभीर बिमारियों के उपचार की व्यवस्था सरकार करेंगी। प्रदेश के बाहर ईलाज कराने पर भी राज्य बिमारी सहायता एवं आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हाल ही में 1846 करोड रूपये की मल्हारगढ क्षेत्र की सिंचाई योजना स्वीकृत की गई है इससे 2 लाख एकड जमीन में सिंचाई होगी। भावांतर भुगतान योजना के तहत मंदसौर, नीमच जिले के 75 हजार किसानो के खातें में 70 करोड़ रूपये की राशि जमा कराई गयी है। मंदसौर नीमच जिले मे लहसून बेचने वाले 63 हजार 734 किसानों को 13.53 लाख क्विटंल लहसून बेचने पर 109 करोड़ रूपये की प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसान हितेशी विभिन्न योजनाओं में प्रदेश के किसानो को एक साल मेें 20 हजार करोड़ रूपये का लाभ प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री ने पिपल्यामंडी में ओवरब्रीज निर्माण तथा शासकीय महाविद्यालय मंदसौर में आॅनलाईन परीक्षा केन्द्र निर्माण तथा शिवना शुद्विकरण एवं सौन्दयीकरण के लिए राशि की स्वीकृति दिलाने का भी विश्वास दिलाया। 
मुख्यमंत्री द्वारा 202 करोड के  विकास कार्यों का लोकार्पण-
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर में तीन भवनों का लोकार्पण किया। उन्होंने  13.71 करोड़ की लागत से नवनिर्मित कलेक्ट्रेट भवन, 3 करोड की लागत से नवनिर्मित आरटीओं आफिस एवं 80 लाख की लागत से निर्मित जिला शिक्षा कार्यालय का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग से निर्मित दो मार्गो का लोकार्पण भी किया। इसमें 95 करोड़ की लागत से निर्मित 32.90 किमी लम्बी मंदसौर-संजीत मार्ग, 72 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित 56.60 किमी जावरा-सीतामउ मार्ग का लोकापर्ण भी शामिल है। 
सड़कों का किया भूमिपूजन-
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर में बुधवार को प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत स्वीकृत दो सडकों का भूमि पूजन किया। उन्होंने 12.51 करोड़ रूपये की स्वीकृत लागत से बनने वाली 20.03 किमी लम्बी बसई से मेलखेडा सड़क का भूमि पूजन किया। दूसरा मार्ग 11.64 करोड़ रूपये की स्वीकृत लागत से बनने वाली 16.93 किमी लम्बी सीतामउ से कयामपुर सड़क का भूमि पूजन कर शिलान्यास भी किया। 
23 हजार हितग्राहियों का भू-अधिकार पत्र वितरित-
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अंत्योदय मेले में 23 हजार हितग्राहियों को आवासीय भू-अधिकार पत्र वितरित किये। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत परसराम, रामेश्वर, रामकन्या बाई एवं अन्य हितग्राहियों को पक्के आवास की चाबी भी प्रदान की। सम्मेलन में तेन्दुपत्ता संग्राहकों को 2.26 करोड़ रूपये की बोनस राशि वितरित की। तेन्दुपत्ता संग्राहक दम्पति बंशीलाल, गटटू बाई, पुष्पाबाई, कमलाबाई को साड़ियां, चरण पादुकाएं एवं पानी की कुप्पी वितरित की। दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत शिवकन्या पाटीदार को 2 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि का चेक वितरित किया। जिला स्तरीय अन्त्योदय मेले को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि ईश्वर ने यह धरती सबके लिये बनाई है। सभी के लिये धरती, पानी, हवा, खदाने, खनिज बनाए हैं। ईश्वर ने कोई भेद नहीं किया है, सरकार भी बगैर किसी भेदभाव के सभी असंगठित श्रमिकों और ज्यादा से ज्यादा गरीबों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है।                 
मुख्यमंत्री ने कहा कि म.प्र. की धरती पर गरीबों को 1 रुपए किलो चावल, गेहूं और नमक दिया जा रहा है। हर वर्ग के गरीब के लिये मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना लागू की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के तहत जितने भी परिवार शामिल होंगे, उनके बच्चों को उच्च शिक्षा की पूरी फीस सरकार भरवाएगी। आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों का 5 लाख तक का उपचार निःशुल्क करवाया जाएगा। गरीब, असंगठित श्रमिकों को निश्चित खपत के लिये 200 रुपए प्रतिमाह फ्लेट रेट से विद्युत आपूर्ति दी जाएगी। गरीब महिलाओं को गर्भावस्था के 6 से 9 माह तक 4 हजार रुपए की राशि उनके खाते में सरकार जमा कराएगी तथा शिशु के जन्म के बाद 12 हजार रुपए की राशि भी प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्कील्ड डेवलपमेंट प्रशिक्षण 1 लाख गरीब बेटा-बेटियों को दिया जाएगा और उन्हें स्वरोजगार के लिये ऋण सुविधा प्रदान की जाएगी। असंगठित श्रमिक परिवार के मुखिया की 60 वर्ष की आयु पूर्व मृत्यु पर परिवार को 2 लाख रुपए की और दुर्घटना में मृत्यु पर 4 लाख रुपए की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हितग्राहियों के जन्म के पूर्व से अंतिम सांस चलने तक के लिये सरकार ने अनेकों योजनाएं लागू की हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि एक से 30 अप्रैल तक पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को 13 जून को हर जनपद मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित कर लाभ वितरित किए जाएंगे। हर पंचायत मे, वार्डों में 5 लोगों की समिति बनाई जाएगी जो असंगठित श्रमिकों के कल्याण के कार्यों की मानिटरिंग करेगी। उन्होंने कहा कि 10 जून को किसानों के खाते में 265 रुपए प्रति क्विंटल के मान से राशि जमा की जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि उनका दिल धडकता है तो मजदूर, गरीबों और किसानों के लिए धडकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसान हितैषी सरकार है। उन्होंने किसान भाईयों से आह्नान किया कि वे भडकाने वालों और अराजकता फैलाने वालों से सावधान रहें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गरीबों की जिन्दगी में नया सवेरा लाएंगे। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को संकल्प दिलाया कि वे मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना को सफल बनाने में भरपूर सहयोग करें। 
प्रारम्भ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अतिथियों के साथ विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन-शिलान्यास किया। 
तत्पश्चात मंच पर कन्याओं का पूजन-अर्चन किया तथा दीप प्रज्जवलित कर सम्मेलन का शुभारम्भ किया। मध्यप्रदेश गान के बाद प्रभारी मंत्री श्रीमती चिटनीस, सांसद श्री गुप्ता, विधायक श्री चावला ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया ने स्वागत भाषण में विभिन्न मांगों और समस्याओं की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आर्कषित कराया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पूर्व विधायक श्री ओमप्रकाश पुरोहित द्वारा लिखी गई पुस्तक दीना का विमोचन भी किया। कार्यक्रम को विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, जनपद अध्यक्ष श्री शांतिलाल मालवीय, श्री बंशीलाल गुर्जर, श्री प्रदीप पांडेय, श्री ईश्वरलाल पाटीदार, श्री सुल्तान सिंह शेखावत एवं राधेश्याम पाटीदार ने भी संबोधित किया। 
इस अवसर पर कमिश्नर श्री एमबी ओझा, आईजी श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर मंदसौर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव, कलेक्टर नीमच श्री कोषलेन्द्र विक्रम सिंह, एसपी मंदसौर श्री मनोज कुमार सिंह, एसपी नीमच श्री तुषारकांत विद्यार्थी सहित मंदसौर, नीमच जिले के जिलाधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक एवं हजारों की संख्या में ग्रामीणजन एवं महिलाएं उपस्थित थी।