गिरफ्तारी लेने की बात पर अड़ी परुलेकर पुलिस चौकी में धरने पर बैठी, दी आत्मदाह की चेतावनी

Pipliya Mndi 30-05-2018 Regional

                                              चौकी में धरने पर बैठी परुलेकर
 
 
रिपोर्ट- जेपी0 तेलकार
 
पिपलिया स्टेशन। बुधवार को धारा 151 में गिरफ्तारी लेने बाद जेल भेजने की बात को लेकर पूर्व विधायक व किसान नेता कल्पना परुलेकर पुलिस चौकी में धरना लगाकर बैठ गई व आत्मदाह की चेतावनी भी दी। जबकि इधर चौकी प्रभारी का कहना है कि हमने किसी भी धारा में गिरफ्तारी नही ली, वे खुद ही जबरन गिरफ्तार होना चाहती है। देर शाम तक परुलेकर चौकी में बैठी रही। उल्लेखनीय है कि किसान आंदोलन के दौरान छह किसानों की गोली मारकर हत्या के मामले में दोषी पुलिसकर्मियों व अधिकारियों व हत्या का प्रकरण दर्ज करने व किसानों के हित में स्वामीनाथन आयोग रिपोर्ट लागू करने की मांग को लेकर महिदपुर की पूर्व विधायक व किसान नेता कल्पना परुलेकर, किसान नेता श्रीराम पाटीदार (जैसिंगपुरा) यहां गांधी चौराहे के पास 15 दिन से जारी रहा। धरना समाप्ति के बाद दोपहर डेढ़ बजे करीब पूर्व विधायक परुलेकर समर्थकों के साथ पुलिस चौकी के भीतर पहंुची, उनकी मांग थी कि गोलीकांड में दोषियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए। परुलेकर का कहना है कि पुलिस ने मुझसे धारा 151 में कार्रवाई के बाद हस्ताक्षर करवाए, बाद में गिरफ्तारी लेने से मना कर दिया। परुलेकर ने यह भी चेतावनी दी कि दोषियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज नही हुआ तो वह आत्मदाह कर लेगी। देर शाम तक परुलेकर चौकी में ही धरना लगाकर बैठी रही। इस अवसर पर मंदसौर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मुकेश काला, नीमच जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र सेठी, मल्हारगढ़ जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष बंशीलाल सोनी, रामचन्द्र करुण, देवेन्द्र परिहार, महिदपुर के कांग्रेस नेता बंशीदास बैरागी, गौरी परुलेकर, अम्बालाल बरुजना, उदयराम भारती सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। 
हमने कोई धारा नही लगाई:- चौकी प्रभारी दिलीप राजौरिया ने बताया परुलेकर ने धरना देने के बाद चौकी पहंुची थी, उनकी जो मांग थी, उस पर तत्काल प्रकरण दर्ज नही किया जा सकता, चंूकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। वे थाने में बैठ गए और कहा कि मेरी गिरफ्तारी लो और जेल भेजो, कोई अपराध नही बनता तो गिरफ्तारी किस बात की ? राजौरिया ने बताया मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी है, निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।