राहुल गांधी की सभा को लेकर कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां शुरु बीस बीघा भूमि पर चल रहा सभा का काम, डेढ़ लाख लोगों के पहुंचने की संभावना
Pipliya Mndi 31-05-2018 Regional
सभा को लेकर चल रही तैयारियां
रिपोर्ट- जेपी0तेलकार
पिपलिया स्टेशन। 6 जून को पिपलिया में होने वाली कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा को लेकर शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां शुरु हो गई है। कनघट्टी मार्ग स्थित शासकीय महाविद्यालय परिसर के पास ग्राउण्ड में करीब बीस बीघा भूमि पर पाण्डाल लगाने का कार्य शुरु हो गया। कार्यक्रम को लेकर करीब 50 लाख से 1 करोड़ खर्च होने की संभावना है। इधर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश पटेल का कहना है कार्यक्रम में करीब एक से डेढ़ लाख लोगों के पहंुचने की संभावना है। कार्यक्रम स्थल पर गर्मी से राहत के लिए टेंट में पानी की फुहार, जगह-जगह कूलर, बड़े पंखे भी लगवाए जाएंगे। पीने के ठंडे पानी की भी जगह-जगह व्यवस्था की जाएगी। राहुल की सभा को देखने के लिए जगह-जगह एलईडी भी लगवाई जाने की व्यवस्था की जा रही है। मशीनों से भूमि लेवलिंग का कार्य भी चल रहा है। गौरतलब है कि इसी परिसर में राहुल गांधी की यह दूसरी सभा है। सन् 2013 नवम्बर माह में विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने मल्हारगढ़ से कांग्रेस प्रत्याक्षी श्यामलाल जोकचन्द्र के चुनाव में सभा की थी, जिसमें करीब 1 लाख से अधिक लोग पहुंचे थे।
रोज पहुंच रहे प्रदेश के कांग्रेस नेता कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने......
राहुल गांधी की सभा को लेकर कार्यक्रम स्थल व व्यवस्था का जायजा लेने रोज अलग-अलग कांग्रेस नेता पहुंच रहे है। गुरुवार को हरदा विधायक आरके दोगने के साथ ही मंदसौर के कांग्रेस नेता राजेश रघुवंशी, बलाक कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश पटेल, अनिल शर्मा, दीपकसिंह चौहान, अनिल उस्ताद आदि ने हेलीपेड को लेकर स्थल देख मौके पर मौजूद टीआई कमलेश सिंगार से चर्चा की।