किसान आंदोलन को लेकर अलर्ट हुई पुलिस, जगह-जगह बनाए नाकाबंदी पाइंट, सुरक्षा के लिए 200 पुलिस जवान रहेंगे तैनात, सीसीटीवी केमरों से रहेगी आंदोलन पर नजर

Pipliya Mndi 31-05-2018 Regional

                                                                   बनाए नाकाबंदी पाइंट, लगवाए सीसीटीवी केमरे 
रिपोर्ट- जेपी0तेलका
 
पिपलिया स्टेशन। 1 जून से शुरु होने वाले किसान आंदोलन व 6 जून को होने वाली राहुल गांधी की सभा को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। नगर के साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलवाया गया है, जगह-जगह नाकाबंदी पाइंट भी बनाए है। उल्लेखनीय है कि एक वर्ष पूर्व पुलिस की उदासीनता से किसान आंदोलन ंिहंसक होने बाद हजारों वाहन, दुकानें, मकान, फेक्ट्रियां आग के हवाले कर दी थी। पुलिस फायरिंग में छह किसानों की मौत हो गई थी। लेकिन इस बार पुलिस व प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद है। 1 से 10 जून तक होने वाले किसान आंदोलन के पहले ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में बैठक कर चुके है, किसानों से सीधा संवाद कर रहे है। हालांकि किसानों ने आंदोलन के दौरान दूध व सब्जी विक्रय पर प्रतिबंध रखेंगें, फिर भी पुलिस प्रशासन इस आंदोलन को हल्के में नही ले रहा है। जगह-जगह नाकाबंदी पाइंट बनाए जा रहे है। पुलिस बल भी तैनात किया जा रहा है। साथ ही जगह-जगह गोपनीय स्थानों पर सीसीटीवी केमरे भी लगवाए है। 
 
टीआई कमलेश सिंगार ने कहा, सुरक्षा को लेकर हम मुस्तेद है, किसी को डरने की जरुरत नही.....
टीआई कमलेश सिंगार बताते है, क्षेत्र में किसान आंदोलन के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तेद है। कनघट्टी, गुड़भेली, बही, पिपलिया चौपाटी आदि जगह नाकाबंदी पाइंट बनाए है। करीब 200 पुलिस जवान जगह-जगह तैनात किये जाएंगे। टीआई सिंगार ने बताया बेरीकेट्स के साथ ही व्रजवाहन, अश्रु गैस गोले, डंडे, जालियां, बंदूकें, टोपी आदि से पुलिस लैस रहेगी। पिछले साल आगजनी की घटना में आगजनी पीड़ितों की सुरक्षा के सवाल पर टीआई सिंगार का कहना है हम एसी घटना की पुनरावृत्ति नही होने देंगे, सभी सुरक्षित रहे, एसा प्रयास है, भय का वातावरण निर्मित न होने देंगें। किसी को डरने की जरुरत नही है। टीआई सिंगार ने बताया आंदोलन के दौरान उपद्रव बर्दाश्त नही होगा, करीब 40 स्थानों पर गोपनीय सीसीटीवी केमरे लगवाए है, किसी प्रकार की कोई घटना होती है तो फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।