माडा और बिखरी योजना के तहत छात्राओं को मिली स्कूटी
रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कोठारी
भीलवाड़ा। जिला परिषद की ओर से माडा और बिखरी योजना के तहत स्कूली छात्राओं को जिला परिषद में 58 स्कूटियों का वितरण किया गया। जिले के मांडल व जहाजपुर के जनजाति क्षेत्रिय विकास विभाग ने छात्राओं को जो 65% ऊपर पढ़ाई के प्रति जागरूक करने के लिए ये स्कूटी वितरण किया गया है।
गुरुवार को समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा ने कहा कि स्कूली छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए मांडा योजना व बिखरी योजना के तहत स्कूटियां वितरित की जाती हैं।
जिससे छात्राओं को विद्यालय जाने में कोई दिक्कत ना आये। इसके साथ ही अन्य छात्राएं भी इससे पढ़ाई को लेकर जागरूक होंगी। इसी उद्देश्य को लेकर जिले की 58 छात्राओं को स्कूटी वितरण किया गया है।
समारोह में शक्ति सिंह हाडा विट्ठल शंकर अवस्थी रामलाल गुर्जर ललिता समदानी गजेंद्र सिंह लादू लाल तेली रूप लाल जाट नंदलाल गुर्जर पूरण डिडवानिया, गोपाल खण्डेलवाल आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।