18 राज्यों को पछाड़ते हुए उत्तर प्रदेश से गोरखपुर की टीम बनी चैंपियन
रिपोर्ट- संवाददाता गोरखपुर
गौरखपुर।नेशनल मार्शल आट्र्स कमेटी के तत्वावधान में दिनांक 25, 26,27 मई को नई दिल्ली के जामिया ईस्लामिया स्पोर्ट काॅम्पलेक्स स्टेडियम में 3 दिवसीय नेशनल कराटे मार्शल आर्ट्स गेम्स 2018 आयोजित हुआ, जिसमें देश के 18 राज्यों के मार्शल आटर्स खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। वर्ष में एक बार आयोजित होने वाली इस प्रतिष्ठा परत चैम्पीयनशीप में उत्तर प्रदेश की टीम विजयी घोषित हुई दुसरे नम्बर पर नई दिल्ली व तिसरा स्थान उत्तरांचल को हासिल हुआ। उत्तर प्रदेश के टीम का नेतृत्व योद्धा मार्शल आटर्स समिति ने किया । मंगलवार को गोरखपुर वापस लौटने पर खेल प्रेमियों ने रेलवे स्टेशन पर मार्शल आटर्स खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। टीम का नेतृत्व योद्धा मार्शल आटर्स समिति के कोच ;अध्यक्ष श्याम किशुन तथा चंद्र प्रकाश मणि कर रहे थे। 25 मई की सायं अंतर्राष्ट्रीय मार्शल आट्र्स खिलाड़ी व नेशनल मार्शल आट्र्स कमेटी के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह मोर ने चैम्पीयनशीप का उद्घाटन किया तत्पश्चात देश के हर राज्यों के टीमों का परिचय कार्यक्रम सम्मपन्न हुआ, माशर्ल आटर्स चैम्पीयनशीप में मार्शल आटर्स क्षेत्र के किक, बाॅक्सींग, कराटे, ताईक्वाण्डों, वूसू आदि के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया विभिन्न भारवर्ग की प्रतियोगिता में काता व वेट के अनुसार फाइट आयोजित हुई 26 मई को 18 राज्यों के टिमों नेे उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली और उत्तरांचल फाइनल में पहुची जहाँ इनका जोड़दार मुकाबला हुआ जिसमें 13 स्वर्ण, 14 रजत, 20 कांस्य पदक जीतकर यो(ा मार्शल आट्र्स समिति उत्तर प्रदेश विजेता बनी रनर हुई नई दिल्ली की टीम व तिसरा स्थान उत्तरांचल की टीम रही। नेशनल मार्शल आट्र्स कमेटी के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह मोर ने विजेता टीम यो(ा मार्शल आट्र्स व सहयोगी पूर्वांचल निःयु( एकादमी के खिलाड़ियांे को मेडल, शिल्ड व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। गोरखपुर वापस लौटने पर रेलवे स्टेशन पर पूर्वांचल क्रांति परिषद के केन्द्रिय संयोजक संतोष मणि त्रिपाठी व राम डिजिटल प्रिंटिंग पे्रस के डायरेकटर रामजी के नेतृत्व में खेल प्रेमियो ने विजयी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत कर खिलाड़ियो की उज्जवल भविष्य की कामना की। टीम कोच श्याम किशुन ने इस अवसर पर कहा कि दिल्ली में पहली बार भारतीय शौर्यकला के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराकर उत्तर प्रदेश को विजयी बनाया है यह गौरव की बात है सरकार यदि भारतीय शौर्यकला के खिलाड़ियो को अगर सुविधा संसाधन उपलब्ध कराये तो अन्तर्राष्ट्रीय स्त्तर पर खिलाड़ी भारतीय शौर्यकला का झण्डा गाड़कर पूरी दुनिया में प्राचीन भारतीय खेल को स्थापित करेंगे। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले 52 खिलाड़ियों ने 47 मेडल हासिल किया जिसमें सिनियर भारवर्ग में अनुप्रिया आनन्द, सरिता चैरसिया, राजेन्द्र कुमार चैरसिया, अवनेश भारतीय, वैभव सिंह, करूनानिधि चैहान स्वर्ण पदक - अजय कुमार भारतीय, अभिनाष प्रताप सिंह, प्रशांत मणि यादव, जागृति, सुनिता चैरसिया रजत पदक - अनुराग कुमार गौड़, इन्द्र प्रकाश निगम, रविन्द्र चैरसिया, सुरेन्द्र चैरसिया, प्रशांत यादव, मोहम्मद आमिर, परमात्मा, दिनेश राज, कांस्य पदक जूनियर व सब जूनियर भारवर्ग में कल्पना तिवारी, अभिषेक आनन्द, अंशराज शाही, यशराज शाही, सचिन साहनी, महिमा चैहान, राजेश निषाद स्वर्ण पदक- कृष्णा चैधरी, कृष्ण कुमार कान्दू, हेतुलता गोस्वामी, कुमारी दिव्या, नंदिनी गुप्ता, उमेश राज, सूर्य मण्डल चैरसिया, राजेश साहनी रजत पदक- आकृति यादव, शिवराज यादव, कार्तिकेय पाण्डेय, नितिश मौर्या, नितिश भारद्वाज, प्रतीक सिंह, अनुष्का केसरवानी, गुंजा निषाद, सत्यार्थ सिंह, संस्कार चैधरी, शाम्भवी, देवांश कास्य पदक प्राप्त किये।