बरसते पानी मे तारा मोशन की आगामी फिल्म "मोहे रंग साँवलिया" के लिए सेकडो युवाओ ने दिया ऑडिशन

Neemuch 01-06-2018 Regional

रिपोर्ट- नारायण सोमानी


मोरवन। जनता की विशेष मांग पर तारा मोशन एवम फिल्मी कलाकार पीयूष चौपडा की आगामी फिल्म   "मोहे रंग साँवलिया" के फिल्म का कल 31 मई, गुरुवार को प्रात: 9 बजे से शाम 6 बजे तक, नीमच स्थित नगर पालिका के सामने चंद्र भँवर  पर ऑडिशन एतिहासिक तौर पर सम्पन्न हुआ। बरसते पानी मे युवक-युवतियो ने ऑडिशन मे भाग लिया। पानी के कारण लाईटे बंद होने पर जनेक्टर से लाईट की व्यवस्था कर युवक-युवतिया का ऑडिशन सौरभ खंडेलवाल नीमच एवम युवा नेता नारायण सोमानी जावद की उपस्थिति मे दिया गया।
तारा मोशन एवम सिने कलाकार पीयूष अरविंद चौपडा की बनने जा रही फिल्म मे  नीमच सहीत मोरवन, मनासा, कुकडेश्वर, चित्तौडगढ, मंदसौर, जावद,  बावल,  खोर, देवरी खवासा, नयागाँव,  अठाना, सिंगोली, रतनगढ, निम्बाहैडा, कनेरा, कपासन  छोटी सादडी, पालसोडा, जीरन, मल्हारगढ, पिपलियामंडी व आसपास क्षेत्रों के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो के सेकडो इच्छुक युवक युवतियो ने शामिल होकर ऑडिशन मे बड चढकर भाग लिया।
ऑडिशन मुम्बई के जाने माने संदीप शर्मा एवम दिपक कंथारीया ने एक बंद कमरे मे केमरामेन व विडियो ग्राफिक्स सौभाग्य बैरागी एवम  सहायक राहुल वैष्णव सरवानिया महाराज के साथ फ़िल्म का अंतिम ऑडिशन समाप्त हुआ।
युवाओ का मानना है कि ऑडिशन आराम से लिया गया और साथ ही युवाओ ने भी मन लगाकर ऑडिशन दिया। जो नीमच मे रिकार्ड बन गया, ओर साथ ही ऑडिशन देने वालो मे से4 युवाओ को सिलेक्ट कर नाम सुची घोषित की गई। 7 जुन 18 को एक ओर ऑडिशन देने वालो की बारीकी से जॉच कर फाइनल सुची पीयुष चोपडा घोषित करेंगे।
अंत मे आभार  सौरभ खंडेलवाल एवम नारायण सोमानी जावद ने व्यक्त किया।