पहुँच विहीन राशन दुकानों पर अगले तीन माह का अग्रिम भंडारण, खाद्य विभाग द्वारा 5 जून तक भंडारण करने के निर्देश
Ratlam 01-06-2018 Regional
रिपोर्ट- कीर्ति वर्रा
रतलाम। प्रदेश में पहुँचविहीन शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर आगामी 5 जून तक जुलाई, अगस्त और सितम्बर माह के खाद्यान्न का अग्रिम भंडारण करने के निर्देश खाद्य विभाग द्वारा जिला कलेक्टरों को जारी किये गये हैं। प्रदेश में 18 जिलों की 111 राशन दुकानें वर्षा काल में पहुँचविहीन दुकानों के रूप में चिन्हित है।
खाद्य विभाग द्वारा पहुँचविहीन राशन दुकानों के लिये अग्रिम भंडारण के लिये 25 लाख 20 हजार 570 किलोग्राम खाद्यान्न का आवंटन जारी किया गया है। इसमें 17 लाख 31 हजार 660 किलोग्राम गेहूँ और 7 लाख 88 हजार 910 किलोग्राम चावल शामिल है। इसके साथ ही 46 हजार 329 किलोग्राम नमक और 50 हजार 169 किलोग्राम डबल फोर्टीफाइड नमक का भी आवंटन किया गया है। खाद्य विभाग द्वारा श्योपुर जिले के कराहल ब्लॉक में पहुँचविहीन दुकानों के लिये जुलाई, अगस्त और सितम्बर माह के लिये 8 हजार 253 किलोग्राम दाल का आवंटन भी जारी किया गया है।
खाद्य आयुक्त श्री श्रीमन शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार मुख्यमंत्री अन्नपूर्ण योजना के तहत 10 मई 2018 की स्थिति में समग्र पोर्टल पर सत्यापित पहुँविहीन राशन दुकानों के परिवारों के लिये अगले तीन माह के अग्रिम भंडारण के लिये आवंटन जारी किया गया है। इसमें अंत्तयोदय अन्न योजना के 6 हजार 132 परिवार और प्राथमिकता परिवारों के एक लाख 25 हजार 114 सदस्य शामिल हैं।
उल्लेखनीय है 18 जिले की 111 राशन दुकानें पहुँचविहीन हैं। बालाघाट में 22, डिडौरी में 18,होशंगाबाद में 11, बैतूल में 10, रायसेन में 8,हरदा और सीधी में सात-सात, पन्ना में 6,छिंदवाड़ा में 5, नरसिंहपुर और श्योपुर में 4-4,अलीराजपुर और सागर में दो-दो राशन दुकानें और छतरपुर, देवास, गुना, रतलाम और विदिशा जिले में एक-एक राशन दुकान पहुँचविहीन हैं
खाद्य विभाग द्वारा पहुँचविहीन राशन दुकानों के लिये अग्रिम भंडारण के लिये 25 लाख 20 हजार 570 किलोग्राम खाद्यान्न का आवंटन जारी किया गया है। इसमें 17 लाख 31 हजार 660 किलोग्राम गेहूँ और 7 लाख 88 हजार 910 किलोग्राम चावल शामिल है। इसके साथ ही 46 हजार 329 किलोग्राम नमक और 50 हजार 169 किलोग्राम डबल फोर्टीफाइड नमक का भी आवंटन किया गया है। खाद्य विभाग द्वारा श्योपुर जिले के कराहल ब्लॉक में पहुँचविहीन दुकानों के लिये जुलाई, अगस्त और सितम्बर माह के लिये 8 हजार 253 किलोग्राम दाल का आवंटन भी जारी किया गया है।
खाद्य आयुक्त श्री श्रीमन शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार मुख्यमंत्री अन्नपूर्ण योजना के तहत 10 मई 2018 की स्थिति में समग्र पोर्टल पर सत्यापित पहुँविहीन राशन दुकानों के परिवारों के लिये अगले तीन माह के अग्रिम भंडारण के लिये आवंटन जारी किया गया है। इसमें अंत्तयोदय अन्न योजना के 6 हजार 132 परिवार और प्राथमिकता परिवारों के एक लाख 25 हजार 114 सदस्य शामिल हैं।
उल्लेखनीय है 18 जिले की 111 राशन दुकानें पहुँचविहीन हैं। बालाघाट में 22, डिडौरी में 18,होशंगाबाद में 11, बैतूल में 10, रायसेन में 8,हरदा और सीधी में सात-सात, पन्ना में 6,छिंदवाड़ा में 5, नरसिंहपुर और श्योपुर में 4-4,अलीराजपुर और सागर में दो-दो राशन दुकानें और छतरपुर, देवास, गुना, रतलाम और विदिशा जिले में एक-एक राशन दुकान पहुँचविहीन हैं