किसान आंदोलन - पहले दिन नही दिखा असर, पुलिस बल रहा तैनात

Pipliya Mndi 01-06-2018 Regional

                          तैनात रहा पुलिस बल, सब्जी मंडी रही चालू 
 
रिपोर्ट- जेपी0 तेलकार
 
पिपलिया स्टेशन। नगर सहित अंचल में किसान संगठनों के आव्ह्ान पर पहले दिन शुक्रवार को दूध व सब्जी की हड़ताल का असर नही दिखा। पुलिस बल तैनात रहा। सब्जी मंडी खुली रही नीलामी भी हुई।
शाम तक सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने वाले आते रहे, वैसे हड़ताल के चलते कई लोगों ने एक दिन पहले से ही घर में सब्जियों का स्टॉक कर लिया था। वहीं कृषि उपज मंडी भी खुली रही, लेकिन हड़ताल के चलते किसान उपज लेकर नही आए। इधर दूध डेयरियों पर दूध भी उपलब्ध रहा, कुछ दूध विक्रेता ग्रामीण क्षेत्र से हमेशा की तरह दूध लेकर पहंुचे। हालांकि लोगों में डर भी रहा। सुबह से लोग जगह-जगह बाजार खुला है क्या ? क्या माहौल है बाजार का। यही बात एक-दूसरे से पूछते रहे। मुख्य मार्ग पर कुछ दुकानें भी बंद रही। फोरलेन पर टोल प्लाजा, बही चौपाटी, बही, पिपलिया चौपाटी, कनघट्टी मार्ग स्थित पोवल्ली, मनासा मार्ग स्थित गुड़भेली बड़ी के साथ ही पिपलिया गांधी चौराहा, कृषि मंडी आदि जगह पुलिस बल तैनात रहा। कुछ स्थानों पर नाकाबंदी पाइंट भी बनाए गए। इधर जीआरपी पुलिस अधिकारी भी मय बल के तैनात रहे। टीआई कमलेश सिंगार ने बताया पुलिस पूरी तरह मुस्तेद है, हड़ताल के दौरान किसी प्रकार की कोई घटना सामने नही आई है। गौरतलब है कि पिछले साल हुए किसान आंदोलन में पुलिस की ढिलाई के चलते आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया था। पुलिस द्वारा फायरिंग करने से 6 किसानों की मौत हो गई थी, बाद में आक्रोशित किसानों ने सैकड़ो वाहनों, दुकानों, फैक्ट्रियों, मकानों को आग के हवाले कर दिया था अरबों रुपये का नुकसान हुआ था।