युवराज सिंह के टीम में शामिल न होने पर मां शबनम ने कही विराट बात
आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में युवराज सिंह को शामिल न किए किए जाने पर क्रिकेटर की मां शबनम ने बड़ी बात कही। जानिए आखिर वे क्या बोलीं...
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
युवराज सिंह की मां ने कहा कि युवी को टीम में नहीं लिया गया, इससे मैं काफी निराश हूं, लेकिन फिटनेस के नियम सभी के लिए एक जैसे हैं। युवराज आसानी से हार नहीं मानता। अगर फिटनेस के चलते समस्या है तो वह इसे चुनौती के तौर पर लेगा। शबनम ने कहा कि युवराज सिंह की फिटनेस पहले से बेहतर हुई है और वह सिलेक्शन के लिए फिटनेस के स्तर को जल्दी ही हासिल कर लेगा। उम्र आड़े आ रही है, लेकिन वह मेहनत करके इसे भी अपने पक्ष में कर लेगा। शबनम ने विराट कोहली पर भी बात की। उन्होंने कहा विराट कोहली ने हमेशा ही युवराज सिंह की मदद की है। वे युवराज को फिटनेस को लेकर जागरुक करते रहते हैं। उन्होंने युवराज को कई टिप्स भी दिए हैं। युवराज के रिटायर होने की खबरों पर शबनम ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि दूसरों को इसका फैसला करने का हक नहीं। युवराज क्रिकेट से प्यार करते हैं और उनका जब मन करेगा तभी वो रिटायर होंगे।