सफलता की कहानी

Neemuch 02-06-2018 Regional

कृषक उद्यमी बने हनुमंतिया के किसान प्रहलाद धाकड......

रिपोर्ट-जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच जिले के जावद विकासखंड के ग्राम हनुमंतिया के किसान प्रहलाद धाकड़ ने जब से कृषि बीज उत्पादन का व्यवसाय शुरू किया है, तब से इन्हें परम्परागत खेती की तुलना में अप्रत्याशित लाभ मिल रहा है। परम्परागत खेती में सीमित आय के कारण कृषक प्रहलाद ने बीज उत्पादन कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य सरकार से सहयोग प्राप्त किया। इन्होंने कृषि अधिकारियों की सलाह और सहायता से " जय किसान बीज उत्पादक समिति" बनाई। गाँव के 21 किसानों को जोड़ा। वर्ष 2015-16 में पहली बाद 240 क्विंटल सोयाबीन का उत्पादन किया। यह बीज बाजार में 5100 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से बिका। इससे प्रहलाद की समिति को सब खर्च निकालकर एक सीजन में 3 लाख 84 हजार रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ। कृषक प्रहलाद धाकड़ ने  स्वयं का बीज ग्रेडिंग प्लांट स्थापित किया है। इस प्लांट की मदद से इस वर्ष इन्होंने 600 क्विंटल गेहूँ बीज का उत्पादन प्राप्त किया है। अब अपने साथी किसानों को भी खेती में इस प्रकार के उद्योग लगाने की सलाह देते हैं।