विधायक श्री परिहार ने प्रमुख सचिव श्री अग्रवाल से पेयजल समस्याप के लिए निदान पर की चर्चा
रिपोर्ट-जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने शनिवार को लोक स्वाण्ण्यांत्रिकी विभाग भोपाल के प्रमुख सचिव श्री प्रमोद अग्रवाल एवं प्रमुख अभियन्ताि श्री केण्केण्सोनगरिया के नीमच आगमन पर भेंट कर उन्हेंश श्रेत्र की पेयजल समस्याभओं से अवगत कराया तथा लंबित नलजल योजनाओं की स्वी कृति के बारे में चर्चा की। विधायक श्री परिहार ने मुख्यथ रूप से बघाना एवं धनेरियां रोड स्थित कॉलोनियों में पेयजल आपूर्ति की समस्यार से अवगत कराया और इन समस्याेओं का त्वलरित समाधान करने की मांग की।
कलेक्टयर श्री कौशलेन्द्रि विक्रम सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री कमलेश भार्गव ने भी प्रमुख सचिव श्री अग्रवाल से जिले की विभिन्न गांवों और शहरों की पेयजल समस्याेओ के समाधान के बारे में विस्तासर से चर्चा की। इस मौके पर विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एनण्एसण् भिडे भी उपस्थित थे।