मनासा में ज्ञानोदय द्वारा कॅरियर मार्गदर्शन सेमीनार,3 जून को
रिपोर्ट- ज्ञानोदय डेस्क
नीमच। ज्ञानोदय द्वारा प्रतिवर्ष मेधावी विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमें उन्हें मैडल, प्रमाण पत्र एवं महाविद्यालयीन छात्रवृत्ति दी जाती है। साथ ही वे छात्र-छात्राएँ जिन्होंने वर्तमान में 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण की है, उनके लिए कॅरियर मार्गदर्शन सेमीनार का आयोजन किया जाता है जिसमें महाविद्यालय एवं बाहर से आए विषय विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया जाता है। इसी कड़ी में 3 जून 2018, रविवार को मनासा में ज्ञानोदय द्वारा कॅरियर मार्गदर्शन सेमीनार एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन पंजाबी धर्मशाला, मनासा में किया जा रहा है। अतः वे छात्र-छात्राएं जिन्होंने अपने अथक प्रयासों से मनासा तहसील व जिले का नाम रोशन किया है और 12वीं में 70 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, ऐसे विद्यार्थी सादर आमंत्रित हैं। ऐसे विद्यार्थी 12वीं की अंकसूची की फोटोकाॅपी या इंटरनेट प्रिंट के साथ प्रातः 09.30 बजे कार्यक्रम स्थल पर आएं।