राहुल गांधी की 6 जून को होने वाली सभा, कलेक्टर, एसपी ने किया स्थल निरीक्षण
Pipliya Mndi 02-06-2018 Regional
स्थल निरीक्षण करते कलेक्टर, एसपी व कांग्रेस नेताओं से चर्चा करते
रिपोर्ट- जेपी0 तेलकार
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। 6 जून को पिपलिया में राहुल गांधी की सभा को लेकर कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव, एसपी मनोजकुमारसिंह सहित अन्य अधिकारियों ने कनघट्टी मार्ग स्थित खोखरा महाविद्यालय के पास सभा के लिए कार्यक्रम स्थल निरीक्षण किया। मौके पर पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, विधायकद्वय आरके दोगने, जीतू पटवारी से कार्यक्रम को लेकर चर्चा की। उल्लेखनीय है कि 6 जून के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है, गांव-गांव में पहंुच कार्यक्रम में पहंुचने के लिए ग्रामीणों को आमंत्रित किया जा रहा है। गौरतलब है कि 6 जून के दिन ही पिछले वर्ष किसान आंदोलन के दौरान छह किसानों की पुलिस गोली से मौत हो गई थी, कांग्रेस ने इसी दिन को नियत कर शहीद किसानों को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया है। राहुल गांधी की यह विधानसभा चुनाव से पूर्व पहली बड़ी सभा होगी।