एक नई पहल कर ,रैगर समाज के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान

Neemuch 02-06-2018 Regional

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क

नीमच। आर.एस.एन. न्यूज नेटवर्क के तत्वाधान में दिनाक-31मई 2018 को नीमच गांधी वाटिका में 11बजे  महानायक डॉ. बाबा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर मुख्य अतिथि  महासभा प्रदेश अध्यक्ष सूरजमल बाकोलिया  सकल चैकी मेवाड़ मालवा आमद चैकी अध्यक्ष लख्मीचंद गंधवाल  द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आगाज किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों को पुष्प हार भेटकर टीम के सुधीर धौलपुरिया महेश वर्मा  किशन जेनवार  द्वारा स्वागत किया गया उसके पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा अपने-अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी रेगर समाज के होनहार छात्र- छात्राओं जो अच्छे अंक प्राप्त कर अपना अपने परिवार का अपने समाज का अपने देश का नाम रोशन किया है यह ऐसे ही नाम रोशन करते रहे सभी छात्र छात्राओं को बधाइयां दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं की उसके बाद  वर्ष 2017-18 में 70 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए  उन सभी छात्र छात्राओं को त्ैछ न्यूज नेटवर्क के संपादक  सुधीर धौलपुरिया  बावल  महेश वर्मा अठाना एवं पूरी टीम की तरफ से 45 छात्र छात्राओं को सिल्ड एवं  प्रशस्ति पत्र वितरित कर बधाई व शुभकामनाएं दी। यह थे उपस्थित  परमानंद उज्जैनिया श्रीलाल ऐरवाल बघाना, वीरमचंद नोगिया पूर्व पार्षद  नर्मदा नोगीया मंदसौर, सूर्य प्रकाश बकोलिया कंजार्डा, बाबूलाल  चंगेरीवाल, मनीष  मादोरिया, बाबूलाल मादोरिया, शिक्षक सुरेश मांदोरिया पिपलिया रावजी, मनीष मण्डोरिया सरवानिया महाराज, महेश कुमार माछलपुरिया बघाना, विष्णु वर्मा नीमच, जगदीश दूरियां नीमच, मन्नालाल माछलपुरिया बघाना, घनश्याम आर्य पिपलिया मंडी, रामदयाल सेवडिया भाटखेड़ी, गोपाल माछलपुरिया खोर, मथुरालाल जलूथरिया चिताखेडा आसपास गांव से सैकड़ों स्वजाति बंधु उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रमेश  खटनावलिया  द्वारा किया गया एवं आभार मीडिया प्रभारी किशन जैनवार रामपुरा द्वारा माना गया।