विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल की बैठक हुई सम्पन्न, कार्यकारिणी का किया गठन

Neemuch 03-06-2018 Regional

रिपोर्ट- ब्यूरो डेस्क

नीमच। विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल की सामुहिक बैठक नीमच सिटी पीपली चौक में सम्पन्न हुई। बैठक में बजरंग दल नगर सयोंजक कैलाश जी मालवीय व नाना भाई द्वारा कार्यकर्ताओं को बताया गया कि हिन्दू  संगठित कैसे हो ? इस में बताया गया है कि प्रत्येक मोहल्लो में सत्संग चले,  जात-पात छोड़ कर हिन्दूत्व व हिन्दू संगठनों में एकता कायम रहे व सभी संगठित हो। इसी के साथ विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल पीजी कॉलेज की  कार्यकारिणी व कार्यकर्ताओ की घोषणा की गई। जिसमें 01. श्री कपिल जी तिवारी पीजी कॉलेज अध्यक्ष, 02. श्री ललित जी किलोरिया मंत्री, 03. श्री देवेंद्र जी धाकड़ सयोजक, 04. श्री नवीन जी किलोरिया विद्यार्थी की घोषणा बजरंग दल के सह सयोजक विजय जी साँखला द्वारा की गई। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कई वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।