भरभड़िया में BSNL की सेवाएं 15 दिन से ठप पड़ी, ग्रामीण परेशान
रिपोर्ट- गोपाल मेहरा
नीमच। जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित ग्राम भरभड़िया में BSNL अपनी सेवाएं बढ़ाने की बजाये धीरे-धीरे कम करता जा रहा है। इसका फायदा दूसरी कंपनीयां उठा रही है। परेशान ग्रामीण उपभोक्ता सिम पोर्ट करवा रहे है। साथ ही दूसरी कंपनी की नई सिम ले रहे है। यह सब BSNL के अधिकारियों की लापरवाही से हो रहा है। विगत करीब 15 दिवस से ग्राम भरभड़िया में BSNL की सभी सेवाएं बिल्कुल ठप पड़ी हुई है। गांव में BSNL का टावर होते हुए भी कोई देख-रेख नहीं होता है और आलाधिकारीयों को कितनी बार शिकायत कर दी है लेकिन इनके कान पर जु तक नही रेंगती, कोई सुनने को तैयार नहीं है। सभी एक दूसरे के ऊपर बात डालते हुए टालमटोल करते हैं। कई बार तो अधिकारी फोन तक नहीं उठाते हैं। इसका खामियाजा ग्रामीण उपभोक्ताओं को परेशान होकर भुगतना पड़ रहा है। जिनके मोबाइल में ना तो नेटवर्क आ रहा है, ना नेट चल रहा है। जिसको लेकर उपभोगता अपनी BSNL की सिम को अन्य कम्पनियों में जल्दी पोर्ट करवा रहे हैं और नई सिम खरीद रहे हैं। BSNL भारत सरकार का उपक्रम है इसलिए इस पर कोई शिकायत सुनने को तैयार नहीं है ना इस शिकायत का निराकरण करने को तैयार है। जिसके चलते ऐसा न हो कि आने वाले दिनों में BSNL केवल म्यूजियम बन कर सिर्फ नाम का रह जायेगा।