अंगदान प्रेरित करने के लिए परिवहन विभाग की अनोखी मुहिम

Bhopal 03-06-2018 State

रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
 
भोपाल। मध्य प्रदेश का परिवहन विभाग लोगों को अंगदान करने के लिए प्रेरित करने एक नई पहल करने जा रहा है। केन्द्र सरकार के निर्देश पर अंगदान करने के इच्छुक लोग अब ड्राइविंग लाइसेंस में अंगदान की घोषणा दर्ज करा सकेंगे। इतना ही नहीं अंगदान में ब्लड ग्रुप में लिखा जाएगा ।मध्य प्रदेश के परिवहन आयुक्त डॉक्टर शैलेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि ड्राइविंग लाइसेंस के फार्म पर अंगदान करने संबंधी प्रविष्टि अंकित करने की प्रक्रिया शुरु हो गई है और यह जल्द लागू की जाएगी। इस प्रक्रिया में लोगों को अनुदान के संबंध में केवल यस या नो करना होगा। ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा। इस प्रक्रिया के पूरा होने पर अंगदान करने वालों का डाटाबेस तैयार होगा ।हादसे में मौत के बाद शरीर सुरक्षित रखने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस में की गई घोषणा मददगार साबित होगी। ड्राइविंग लाइसेंस के आधार से लिंक होने पर पहचान आसान हो जाएगी।