ये 5 स्मार्टफोन्स 6 जीबी रैम वाले आपको आएंगे पसंद, कीमत 20000 रु से कम
रिपोर्ट- टेक डेस्क
नई दिल्ली। क्या आप कम कीमत में एक तेज स्पीड वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं? अगर आपका जवाब हां है, तो हम लेकर आएं 5 ऐसे स्मार्टफोन्स जिनमें 6 जीबी की रैम दी गई है। जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में,
Oppo Realme 1- फोन में 6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.0 पर काम करता है। फोन के सबसे पॉवरफुल वैरियंट में 6जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन में 3410 एमएएच की बैटरी है। 6जीबी रैम वाले फोन की कीमत 13,990 रुपये है।
Oppo F3 Plus- फोन में 6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल्स है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन ड्यूल सिम को स्पोर्ट करता है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। ओप्पो एफ3 का 6जीबी वैरियंट ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 16,990 रुपये में मिल रहा है।
Oppo F3 Plus- फोन में 6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल्स है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन ड्यूल सिम को स्पोर्ट करता है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। ओप्पो एफ3 का 6जीबी वैरियंट ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 16,990 रुपये में मिल रहा है। फोन में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2160x1920 पिक्सल है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है। वहीं, इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। डिवाइस में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 का चिपसेट लगा है। फोन 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 6जीबी रैम वैरियंट की कीमत 16,999 रुपये है।
Asus Zenfone Max Pro (M1)- आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यून 2160×1080पिक्सल है। फोन का अस्पेक्ट रेशियो 18:9। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन क्लावकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। आसुस ने 6 जीबी रैम वाले वैरियंट को भी पेश करने का ऐलान किया है, जिसकी कीमत 14,999 है।
Nokia X6- फोन में 5.8 इंच का फुल एचडी प्लस टीएफटी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2280 पिक्सल है। फोन स्नैपड्रगन 636 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन 4जीबी/ 32जीबी, 4जीबी/ 64जीबी और 6जीबी/ 64जीबी के तीन वैरियंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ड्यूल सिम वाले नोकिया एक्स 6 में 3060 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत करीब 18,100 रुपए है।