मध्य प्रदेश में फर्जी वोटर कार्ड की शिकायत लेकर कांग्रेस पहुंची चुनाव आयोग
कमल नाथ ने कहा - लगभग 60 लाख फर्जी मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए हैं, हमने चुनाव आयोग को सबूत दे दिया है…….
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में भारी संख्या में फर्जी वोटरों के नाम नोटर लिस्ट में दर्ज होने की खबर अा रही है। राज्य में 60 लाख से ज्यादा फर्जी वोटर्स के नाम वोटिंग लिस्ट में दर्ज किए गए हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ के नेतृत्व में पार्टी नेता चुनाव आयोग के पास पहुंचे और फर्जी वोटर्स को लेकर शिकायत की। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ये नाम जानबूझकर दर्ज किए गए हैं और उसके पीछे भारतीय जनता पार्टी का हाथ है। कमल नाथ ने कहा कि हमने चुनाव आयोग को सबूत दे दिया है कि लगभग 60 लाख फर्जी मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए हैं। यह नाम जानबूझकर लिस्ट में शामिल किए गए हैं। यह प्रशासनिक लापरवाही नहीं, प्रशासनिक दुरुपयोग है।
कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह भाजपा द्वारा किया गया है। यह कैसे संभव है कि 10 साल में जनसंख्या सिर्फ 24 फीसद बढ़ी जबकि मतदाताअों की संख्या 40 फीसद बढ़ गई? हमने हर विधानसभा में लिस्ट की जांच की। एक ही मतदाता का नाम 26 वोटर लिस्ट में दर्ज है। कई विधानसभाओं में यह चीज हुई है। इस मुद्दे पर अभी चुनाव आयोग का कहना है कि उसने दो टीम जांच के लिए मध्य प्रदेश भेजा है। सात जून तक दोनों टीम अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। गौरतलब है कि इसी साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस जमकर मेहनत कर रही है और वापसी करके 2019 में अपनी दावेदारी मजबूत करने की कोशिश में है।