अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू सेना का विस्तार
Neemuch 03-06-2018 Regional
पवन पियुष गौड़ जिंला मंत्री नियुक्त .....
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
नीमच। अंतराष्ट्रीय हिंदू सेना नीमच के जिलाध्यक्ष संदीप बबलू पंवार एवम जिला संयोजक राजेश कसेरा ने पवन पीयुष गौड़ को जिला मंत्री नियुक्त किया है अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना सँगठन नीमच में लगातार जिला,नगर,वार्ड,ग्राम,तहसीलआदि पदो पर नियुक्तियां की जा रही है, जिससे हिंन्दुत्व को ताकत मिले ,पूरे मध्यप्रदेश में नीमच जिंला हिंन्दुत्व के लिए सबसे अच्छा कार्य कर रहा है, व पूरे भारत मे हिन्दू सेना के सबसे ज्यादा सदस्य व पदाधिकारी नियुक्त किये गए है । *उक्त जानकरी जिला उपाध्यक्ष दलीचंद दरकुनिया ने दी ।