त्रयोदश कल्याण महाकुंभ का दिया भाव भरा आमंत्रण
Chittaur 03-06-2018 Regional
रिपोर्ट- निशान्त अग्रवाल
चित्तौडगढ़। मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ के त्रयोदश कल्याण महाकुंभ के भव्य आयोजन में अधिकाधिक भागीदारी के लिए रविवार को वेदपीठ की ओर से कल्याणनगरी वासियों सहित मेवाड़, मालवा, गुजरात, मारवाड़, हाडोती आदि क्षेत्रों के कल्याण भक्तों को आमंत्रण पत्रक के साथ भावभरा आमंत्रण दिया गया। वेदपीठ के प्रवक्ता ने बताया कि कल्याण महाकुंभ के तहत् आगामी 17 जून को आयोजित होने वाली भव्य आध्यात्मिक कल्याण पदयात्रा में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी के लिए वेदपीठ से जुडे वीर वीरांगनाओं, कृष्णा शक्ति दल, शक्ति ग्रुप से जुडे़ बालक बालिकाओं व माता बहनों के साथ बड़ी संख्या में कल्याण भक्तों ने वेदपीठ की ओर से पीले चावल, पुष्प आदि घर घर जाकर भेंट करते हुए नगर वासियों को महाकुंभ के सभी आयोजनों में सम्पूर्ण भागीदारी का आग्रह किया। जब वीर वीरांगनाएं नगर के विभिन्न मोहल्लों में घर घर आमंत्रण देने पहुंचे तो शहरवासियों ने भी ठाकुर जी के आमंत्रण को मस्तक पर चढाकर पदयात्रा, श्रीमद भागवत ज्ञान महोत्सव, वासुदेव महायज्ञ, भजन संध्याओं सहित विभिन्न अनुष्ठानों में तन, मन व धन से सहयोग करने व सपरिवार भागीदारी निभाने का संकल्प लिया। केसरिया बाना पहने वीर वीरांगनाएं वेदपीठ से लेकर नगर के लगभग सभी गली मोहल्लों में जाकर घर घर आमंत्रण दिया। इसी प्रकार दूर दराज व आस पास के क्षेत्रों से आये श्रद्धालु भी वेदपीठ की ओर से अक्षत व पुष्प की झोली भरकर रवाना हुए ताकि वे अपने गांव व शहर के हर घर में ठाकुर जी की ओर से महाकुंभ का भावभरा आमंत्रण दे सके। महाकुंभ के आमंत्रण के लिए सवा क्विण्टल अक्षत व लगभग 2 क्विण्टल गुलाब के पुष्प के साथ सुपारी आमंत्रण के लिए में वितरित की जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्ष कल्याण महाकुंभ भगवान वासुदेव को समर्पित है तथा ठाकुर जी की प्रेरणा से 12 करोड़ ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र जाप के लिए गये लक्ष्य के मुकाबले आचार्यो, बटूको व कल्याण भक्तों द्वारा लगभग 8 करोड़ जाप किये जा चुके है, वहीं कल्याण नगरी, शंभुपुरा व चित्तौडगढ के विभिन्न मंदिरों व उनसे जुडे श्रद्धालुओं द्वारा 40 लाख जाप किये जा चुके है। दूसरी ओर नेत्रहीन संस्कृत शिक्षक वेदपीठ से जुडे प्रेमप्रकाश गोठवाल ने अकेले 25 लाख जाप का लक्ष्य लिया है। जिनके द्वारा अब तक लगभग 20 लाख जाप किये जा चुके है। इसी प्रकार लक्ष्मीनाथ मंदिर प्रतापनगर से जुडी गीता देवी छीपा ने एक ही दिन में 51 हजार जाप कर जाप अनुष्ठान में भाग लेने वालो में एक दिन में सर्वाधिक उपलब्धि से अवगत कराया है। प्रवक्ता ने बताया कि श्रीमद भागवत पारायण के लिए अब तक 85 यजमानों युगलों का तथा वासुदेव महायज्ञ में भागीदारी के लिए 900 यजमानों का पंजीयन किया जा चुका है।
वेदविद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन 6 जून तक.....
श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ एवं शोध संस्थान द्वारा कल्याण लोक में संचालित वेदविद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 6 जून तक आमंत्रित किये गये है। वेदपीठ के प्रवक्ता ने बताया कि पांचवी पास 12 वर्ष आयु के बालकों को पंचवर्षीय शुक्ल यजुर्वेद एवं पौरोहित्य कर्मकाण्ड के अध्ययन के लिए आवेदन लिये जा रहे है। उन्होनें बताया कि इस वेदविद्यालय में वेदाध्ययन करने वाले बटुकों के लिए निःशुल्क आवासीय वैदिक शिक्षा के साथ ही आधुनिक शिक्षा के लिए संस्कृत विद्यालय में पढ़ाने की व्यवस्था है।
वेदविद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन 6 जून तक.....
श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ एवं शोध संस्थान द्वारा कल्याण लोक में संचालित वेदविद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 6 जून तक आमंत्रित किये गये है। वेदपीठ के प्रवक्ता ने बताया कि पांचवी पास 12 वर्ष आयु के बालकों को पंचवर्षीय शुक्ल यजुर्वेद एवं पौरोहित्य कर्मकाण्ड के अध्ययन के लिए आवेदन लिये जा रहे है। उन्होनें बताया कि इस वेदविद्यालय में वेदाध्ययन करने वाले बटुकों के लिए निःशुल्क आवासीय वैदिक शिक्षा के साथ ही आधुनिक शिक्षा के लिए संस्कृत विद्यालय में पढ़ाने की व्यवस्था है।