लघु एवं मध्यम समाचार-पत्र संपादक संघ की बैठक संपन्न

Neemuch 04-06-2018 Regional

पत्रकारिता को मेहनत की जरूरत है। आपकी पहचान ही आपकी मेहनत है। आप विभाग में जाएं या समाज के बीच जाएं आपकी मेहनत जितनी अच्छी होगी। उतनी अच्छी खबर बन सकती हैं और आप पत्रकार होने के साथ-साथ समाज में अपनी समाज सेवा की अलग पहचान बना सकते हैं  पत्रकारिता में निरंतर लगे रहें। यह आपका लक्ष्य हो, सफलता आपके कदम चूमेगी.......

रिपोर्ट जुगलकिशोर राठौर


मन्दसौर। छोटे-छोटे अखबार वाले की कोई सैलरी नहीं होती और कईं लोग इनको विज्ञापन भी नहीं देते हैं फिर भी समाज की सेवा तन मन धन से करते हैं। उक्त विचार लघु एवं मध्यम समाचार पत्र संपादक संघ द्वारा आयोजित सीतामऊ के पत्रकार समागम में मुख्य अतिथि समाज सेवी डॉ मुकेश गिरी गोस्वामी ने कहीं डॉ. गोस्वामी ने  पत्रकार स्वर्गीय कमलेश जैन को श्रद्धांजलि प्रदान करते हुए कहा कि पत्रकार स्वर्गीय कमलेश जैन के हत्याकांड का मामला रफा-दफा हो गया था पर आपने और हम सब के सहयोग से पुनः मामला उठा और हत्यारे किसी भी राजनीति से जुड़े हो पर जेल जाना पड़ा। डॉ. गोस्वामी ने कहा कि पत्रकार साथी अच्छे जन नेता को चुने और उनकी प्रशंसा करें आगे बढ़ाएं। आपके इस सहयोग से उनका मनोबल बढ़ता है। अच्छे जन नेता उनके अच्छे कार्यों की वजह से जाने जाते हैं। अगर वह आगे आते हैं तो निश्चित ही समाज को लाभ मिलेगा। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष किशोर जैन बापू  ने कहा कि बड़े समाचार-पत्रों से छोटे समाचार- पत्र धन्यवाद के पात्र हैं। जो समाज के दीन दुखियों की आवाज प्राथमिकता से उठाते हैं। जो बात गुंडों भ्रष्टाचारियों के खिलाफ उठाते हैं वह छोटे अखबार हैं और उनकी लेखनी में सच्चाई झलकती है। श्री जैन ने कहा कि संपादक संघ के जिला अध्यक्ष ओकारसिंह जी की जिंदादिली समाज के प्रति मुझे देखने को मिली जो प्रशंसनीय है। श्री जैन ने कहा कि मेरा सहयोग आप सभी के लिए सदैव बना हुआ है और बना रहेगा।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष रामेश्वर जामलिया ने कहा कि लोकतंत्र की तभी सार्थकता रहती है जब पत्रकार सामाजिक दायित्व का निर्वाह करता है। पत्रकारिता आदि काल से चली आ रही हैं जिस के उदाहरण अपने सबके सामने नारदजी हैं, उन्होंने जो है वही सच्चाई रखी तोड़ मरोड़ कर नहीं की। श्री जामलिया ने कहा कि पत्रकारिता दो प्रकार की होती है। एक दाम वाली और दूसरी काम वाली। दाम वाली पत्रकारिता से ज्यादा  प्रभावशील  और समाज में इज्जत दार काम वाली पत्रकारिता होती है। श्री जामलिया ने कहा कि आप अपने आप को छोटा ना समझें पत्रकारिता एक दर्पण है जिसको जैसा चेहरा है उसका चेहरा दिखाएं पत्रकारिता के आईना को बदलना नहीं चाहिए। इससे समाज में आप के प्रति विश्वसनीयता  पर प्रभाव पड़ता है।  श्री जामलिया ने कहा कि आज मध्य में लघु समाचार पत्रों का सरकारे शोषण कर रही है, वही दूसरी ओर बड़े समाचार पत्रों के पत्रकारों का भी शोषण हो रहा है। पत्रकारिता एक कला है, एक युक्ति और जनसेवा है। इसलिए हम जनसेवा को चुनते हैं तो उसे पुलिस शासन और प्रशासन से प्रताड़ना हो रही है तो हमें उसकी आवाज़ बनना चाहिए। जामलिया ने कहा  की जब हम समाज की आवाज किसी गुंडे के खिलाफ उठाकर पीड़ित की आवाज पत्रकार बनता है तो उनको गौरी लंकेश कमलेश जैन आदि की तरह हश्र कर दिया जाता है। इसलिए हम सब की मांग सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा की मांग कर कानून बनाने की हो। श्री जामलिया ने मनासा के एक नेता को लेकर कहा कि नेताजी ने हमारे पत्रकार साथी को धमकाया तो हमने अपना कानून चलाते हुए उनका नाम सभी पत्रकार गण के सहयोग समाचार पत्रों से गायब रखा तो आज वह नेता जी राजनीति से गायब हो गए। श्री जामलिया ने उपस्थित पत्रकारों से आव्हान करते हुए कहा कि हमें गणेश शंकर विद्यार्थी जैसे पत्रकार बनकर देश की सेवा करते हुए इतिहास बनाना है।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि युवा अधिवक्ता व नप अध्यक्ष प्रतिनिधि  राजेश गिरोठिया ने कहा कि  पत्रकार  दीन दुखियों  की आवाज तो बनता ही है और विकास के कार्यों में भी अपनी सहभागिता समाचार पत्रों में जन नेताओं को  अपनी बात याद दिला कर  करता है पत्रकारों की  समाज के कल्याण में  महती भूमिका होती है।
विशेष अतिथि  थाना प्रभारी के. एल. डांगी ने कहा की  पत्रकार और पुलिस  एक दूसरे के साथी भी हैं। हमारा  लक्ष्य है कि  क्षेत्र की कानून व्यवस्था अमन चैन और शांति बनी रहे। जब समाज की अमन चैन और शांति बनी रहेगी तो समाज का व्यक्ति प्रगति और उन्नति करेगा और आनंदित जीवन का अनुभव करेगा  श्री डांगी ने कहा कि वर्तमान समय में आम जनता को लूटपाट के नए-नए तरीके फोन कॉल के द्वारा डेबिट कार्ड नंबर एटीएम नंबर पिन नंबर खाता नंबर पूछकर उसके खाते से रुपए उड़ा लिए जाते हैं। हमें उन से सावधान रहना है। श्री डांगी ने कहा कि इसको लेकर हमारे द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गांव-गांव में कर गांव की चौपालों पर जनता को जागृत किया जा रहा है आप का भी सहयोग इस जन जागरूकता में मिले।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लघु एवं मध्यम समाचार पत्र संपादक संघ के जिला अध्यक्ष ओकारसिंह  ने कहा कि पत्रकारिता को मेहनत की जरूरत है। आपकी पहचान ही आपकी मेहनत है। आप विभाग में जाएं या समाज के बीच जाएं आपकी मेहनत जितनी अच्छी होगी। उतनी अच्छी खबर बन सकती हैं और आप पत्रकार होने के साथ-साथ समाज में अपनी समाज सेवा की अलग पहचान बना सकते हैं  पत्रकारिता में निरंतर लगे रहें। यह आपका लक्ष्य हो, सफलता आपके कदम चूमेगी। श्री सिंह ने उपस्थित पत्रकारों से कहा कि गांव क्षेत्र में पत्रकारिता डर के, भय से ना करें। संगठन सदैव आपके साथ हैं। किन्तु आप हम से निरंतर जुड़े रहे ताकि आपके और हमारे बीच सहयोग का तालमेल बना रहे।
कार्यक्रम में संघ के कार्यकारी अध्यक्ष विजय राठौर ने कहां की संगठन की मजबूती का ही परिणाम है कि स्वर्गीय कमलेश जैन के हत्यारे आज जेल में बंद है। श्री राठौर ने कहा कि संपादक संघ यह केवल संपादकों का ही नहीं बल्कि सभी पत्रकारों का परिवार है। हमारी एकता ही हमारी ताकत और पहचान है।
कार्यक्रम में संघ के जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मांदलिया ने कहा कि मल्हारगढ़ की पिछली बैठक में स्वर्गीय तिवारी जी की पुण्यतिथि पर पत्रकारिता पुरस्कार की घोषणा की गई थी, वह पूरे जिले के पत्रकार गणों को इसका लाभ मिलेगा। श्री  मांदलिया ने कहा कि पत्रकार किसी भी समाचार पत्र या चैनल से हो यदि वह निरंतर समाज के विकास को लेकर वर्ष भर अधिक से अधिक समाचार अपने नाम के साथ प्रकाशित करता है उसकी कटिंग प्रतिलिपि संघ को जमा करने पर संघ की ओर से उन 15 पत्रकारों को प्रथम द्वितीय तृतीय और सम्माननीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। श्री मांदलिया ने घोषणा करते हुए कहा कि संगठन से जुड़े सभी पत्रकारों का ₹2 लाख का दुर्घटना बीमा संपादक संघ की ओर से नि:शुल्क किया जाएगा इसका लाभ लेने के लिए पत्रकार साथी को अपने समाचार पत्र या चैनल का वर्तमान परिचय कार्ड व आधार कार्ड की प्रतिलिपि संघ को उपलब्ध कराने पर बीमा का लाभ मिल सकेगा। पत्रकार समारोह को संपादक संघ जिला सचिव अनिल जोशी, जिला मिडीया प्रभारी योगेश पोरवाल, दीपक पुरोहित, पंडित जगदीश व्यास, राधेश्याम बैरागी, विक्रम सिसोदिया, उमेश नेक्स, धर्मेंद्र रानेरा, देवीलाल गुर्जर, पत्रकार राहुल रत्नावत, नयन जैन, भूपेंद्र परिहार, तुलसीराम राठौर, कन्हैयालाल सेन सहित कई पत्रकार गणों ने संबोधित किया। इस अवसर पर पत्रकार स्व. कमलेश जी जैन को प्रथम पूण्य तिथि पर पत्रकारों, संपादको व अतिथियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश बटवाल ने एवं आभार पत्रकार श्यामराव मराठा ने व्यक्त किया।