कलेक्‍टर श्री सिंह ने की समयसीमा पत्रों की समीक्षा

Neemuch 04-06-2018 Regional

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। कलेक्‍टर श्री कौशलेन्‍द्र विक्रम सिंह द्वारा सोमवार को समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान विभिन्‍न विभागो के उपस्थित अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित शासन द्वारा संचालित योजनाओं की विभागीय प्रगति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर श्री विनयकुमार धोका, जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री व्‍ही.पी.सिंह सहित अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

        कलेक्‍टर श्री कौशलेन्‍द्र विक्रम सिंह ने प्रत्‍येक विभाग की प्रगति की समीक्षा, सीएम हेल्‍प लाईन में दर्ज शिकायतों की निराकरण, 100 दिवस अधिक समय वाले विभागों की समीक्षा, आंगनवाडी केन्‍द्रो के सुचारू संचालन, टेकहोम राशन, रोजगार पंचायत की समीक्षा, रोजगार पंचायत के तहत मांग,तैयारियों एवं मायनिंग इंडस्‍ट्रीज में स्‍थानीय व्‍यक्तियों को रोजगार प्रदाय, पटटो के नवीनीकरण, वृक्षारोपण, चिकित्‍सा विभाग के पैरामीटर एवं लॉ एण्‍ड ऑर्डर की स्थिति, अंसगठित श्रमिकों को लाभ वितरण, अधिकारियों के अवकाश एवं बिना अनुमति के मुख्‍यालय नही छोडने पर भी चर्चा कर, समीक्षा की गई ।