विश्‍व पर्यावरण दिवस पर निबंध,चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

Neemuch 04-06-2018 Regional

रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क

नीमच। मध्‍यप्रदेश शासन पर्यावरण के आदेशानुसार 5 जून 2018 को विश्‍व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। इस वर्ष की थीम Beat the Plaastic Pollution है। प्‍लास्टिक और पॉलीथीन आज हमारे जीवन और उसके बाद उचित निष्‍पादन के अभाव में पर्यावरणीय समस्‍याएं परिलक्षित हो रही है। जन जागरूकता के लिए जिला शिक्षा विभाग के माध्‍यम से जिलास्‍तरीय निबंध एंव चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन उत्‍कृष्‍ट विद्यालय नीमच में प्रात: 10 बजे से किया गया है। प्रतियोगिता दो समूहों में होगी। प्रथम समूह कक्षा 5 से 8 एवं द्धितीय समूह कक्षा 9 से 12 को होगा।

इसी प्रकार चित्रकला में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को कलर अपने साथ लाना होगें। प्रथम पुरुस्कार 5 हजार रूपये, द्धितीय पुरुस्कार 3 हजार रूपये, तृतीय पुरुस्कार 2 हजार रूपये एवं सान्‍तवना दो पुरुस्कार एक हजार रूपये चयनित प्रतिभा‍गियों को पुरूकृत किया जाएगा। यदि कोई स्‍वयं सेवी संस्था स्‍वयं का पॉलीथीन मुक्‍त घोषित करती है, तो उसे केन्‍द्र शासन के पर्यावरण मंत्रालय द्वारा उचित रूप से पुरूस्‍कृत किया जाएगा।