प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ जिला लोक अभियोजन अधिकारी घोषित हुऐ श्री आर.आर.चौधरी

Neemuch 23-04-2018 Regional


पुलिस महानिदेशक/संचालक, लोक अभियोजन, म.प्र. द्वारा माह मार्च 2018 के लिए उन्हें प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ जिला लोक अभियोजन अधिकारी घोषित किया गया.....
रिपोर्ट- नीमच ब्यूरों
नीमच। अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी ए.डी.पी.ओ. रितेश कुमार सोमपुरा से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला लोक अभियोजन अधिकारी,नीमच श्री आर•आर•चौधरी को प्रदेश के 51 जिलों में पदस्थ लगभग 156 जिला लोक अभियोजन अधिकारी/अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी द्वारा किये गये कार्यो के मूल्यांकन के आधार पर प्रदेश का सर्वश्रेष्ट जिला लोक अभियोजन अधिकारी घोषित किया। प्रदेश में पदस्थ सभी अभियोजन अधिकारीयों द्वारा किये जाने वाले कार्यो के मूल्यांकन किये जाने हेतू श्री राजेन्द्र कुमार, पुलिस महानिदेशक/संचालक, लोक अभियोजन, म.प्र. द्वारा Prosecutor Performance Evaluation System को लागू किया, जिसमें कि सभी अभियोजन अधिकारी द्वारा प्रतिदिन किये जाने वाले कार्यो की eprosecution app पर एंट्री की जाती हैं, जिसमें की प्रत्येक कार्य के अंक निर्धारित होते हैं तथा प्रतिमाह प्रदेश स्तर पर प्राप्त किये गये अंको के आधार पर सर्वश्रेष्ठ अभियोजन अधिकारी घोषित किया जाता हैं। श्री आर. आर. चौधरी द्वारा जिले के चिन्हित जघन्य एवं सनसनीखेज प्रकरणों के साथ विशेष न्यायालय में लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम, 2012 तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गठित विशेष न्यायालयों में प्रकरणों का प्रभावी संचालन करते हुए शासन का पक्ष प्रबलता से रखा गया। समाज पर अत्याधिक प्रभाव डालने वाले प्रकरणों को पुलिस विभाग द्वारा पुलिस अधीक्षक के माध्यम से चिन्हित किया जाता हैं, इन प्रकरणों में श्री चौधरी द्वारा साक्षीयों पर नियंत्रण रखते हुए प्रभावी पैरवी की गई। 18 वर्ष से कम आयु के बालक/बालिकाओं के विरूद्ध घटीत लैंगक अपराधों में श्री चौधरी द्वारा अभूतपूर्व संवेदनशीलता का परिचय देते हुए पीडित बालक/बालिकाओं के न्यायालय में कथन कराए गए व सफलता प्राप्त की गई। शासन के भ्रष्ट कर्मचारियों व अधिकारियों के विरूद्ध लंबित लोकायुक्त के प्रकरणों में 100 प्रतिशत सजा कराई गई, जिससे मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्पष्ट संदेश दिया जा सके की भ्रष्टाचार को कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा। इस दौरान श्री चौधरी कई बार पीडित के बचाव में अदालत में खडे दिखाई दिये, पर उन्होने आलोचना की परवाह नहीं करते हुए कहा कि वे तो सिर्फ एक अभियोजक का फर्ज निभा रहें हैं। श्री आर. आर. चौधरी द्वारा द्वारा किये गये उक्त कार्यो के फलस्वरूप श्री राजेन्द्र कुमार, पुलिस महानिदेशक/संचालक, लोक अभियोजन, म.प्र. द्वारा माह मार्च 2018 के लिए उन्हें प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ जिला लोक अभियोजन अधिकारी घोषित किया गया।