अवैध खनिज उत्खनन परिवहन पर 6 वाहन जप्त
Neemuch 04-06-2018 Regional
रिपोर्ट- जिला जनसम्पर्क डेस्क
नीमच। 3 जून को कलेक्टर श्री कौषलेन्द्र विक्रमसिंह के निर्देशन में श्री जे.एस.भिडे़ के नेतृत्व में खनि निरीक्षक सुश्री कामना गौतम खनिज टीम के साथ अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के विरूद्ध सिंगोली,बघाना क्षेत्र में कार्यवाही की है। खनिज उत्खनन में संलिप्त कुल 02 एवं परिवहन के 04 वाहनों को म0प्र0 गौण खनिज नियमावली के तहत् जप्त किया है। उक्त वाहनों को पुलिस थाना सिंगोली एवं बघाना की अभिरक्षा में रखा गया है।
अवैध खनिज गिट्टी, रेत, एवं पत्थर के उत्खनन, परिवहन, भण्डारण, में संलिप्त वाहन ट्राला पंजीयन क्रमांक त्श्र09ळब्1550, डम्पर पंजीयन नम्बर त्श्र09ळब्7220ए डम्पर पंजीयन नम्बर त्श्र09ळ।9841ए डम्पर पंजीयन नम्बर त्श्र08ळ।2415ए ट्रक पंजीयन नम्बर त्श्र06ळब्1271ए स्कोर्टस मशीन इंजिन क्र. क्प्00795008 को जप्त किया गया है।