मंदसौर जिले से प्रकाशित 55 समाचार पत्र पत्रिकाओं के घोषणा पत्र निरस्त
रिपोर्ट- ब्यूरों डेस्क
मन्दसौर। कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने मंदसौर जिले से प्रकाशित 55 पत्र पत्रिकाओं के घोषणा पत्र निरस्त कर दिये हैं उल्लेखनीय है कि जिले से प्रकाशित 55 पत्र पत्रिकाओं के प्रकाशको द्वारा प्रेस और पुस्तक रजिस्ट्रीकरण अनिधिनियम 1867 की धारा 9 से 11 (क) के प्रावधानो का उल्लघन किया जा रहा है, यथा पूर्ति नही की जा रही है। निरस्त किये गये समाचार पत्र क्रमश मंदसौर सारांश, शिवना संदेश, शिवना संदेश, दशपुर एक्सप्रेस, भारतेन्दू, भादवामाता, अमिट ज्योति, चिन्टु पिन्टु टाईम्स, दशपुर संदेश, दशपुर शंखनाद, दशपुर उजास, दशपुर वाणी, दिव्या अलंकरण, दशपुर विद्या, ध्वज क्रांति, हेल्थबाईट, जनता का खेल, कणकण की वाणी, जनमत सरोकार, मालव मादक कर्म भूमि, मालव संदेश, मल्हार मार्तन्ड, मंदसौर डिमान्ड, मंदसौर परिक्रमा, नया मालवा, नया उजाला, पिपल्या संदेश, प्रबल प्रवाह, शांति, शिवना आशिष, विक्रम बेताल, वार, यशोधर्मन, दशपुर ज्वाला, दशपुर लोकस्वामी, हरीत मालव, क्षमा धरम, सिन्ध पंचायत समाचार, वक्त प्रहरी, अग्रशक्ति, आजाद क्षत्रीय वंशावली, भागवत विचार सागर, दशपुर कर्मचारी, दशपुर आयुर्वेद, जय जेनम, खाद्योत, कुबुन्द कबीर, नगर विद्या, न्याय वदिता, पोरवाल बंधु, शिवना की माटी, टेक्स मार्गदर्शिका एवं दि विश्वपति एक्सप्रेस को अधिनियम के अनुभाग 8(बी)(III) के प्रावधानों की शक्तियों का प्रयोग करते हुए वर्णित 55 पत्र/पत्रिकाओं के प्रकाशकों के घोषणा-पत्र निरस्त किये गये है।