नाराणी में 440 किसानों को 98.72 करोड़ के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित
Nimbahera 04-06-2018 Regional
गत 4 वर्षा में छोटीसादडी क्षेत्र का हुआ बहुमुखी विकास-कृपलानी......
रिपोर्ट- निशान्त अग्रवाल
निम्बाहेड़ा। भारतीय जनता पार्टी ने सदैव किसानों का संरक्षण किया है। जब-जब किसानों को प्राकृतिक आपदाओं के चलते संकट आया है, तब-तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री वसंधरा राजे ने किसानों को मुआवजों के साथ कर्जे माफ कर संकट से उभारने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत ने राज्य के इतिहास में अपने कार्यकाल के दौरान किसानों के कर्जा को माफ कर बड़ी राहत दी थी। केन्द्र व राज्य सरकार के गत 4 वर्षा के कार्यकाल में राज्य का चहुमुखी विकास हुआ है वहीं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबो, पिछड़ो व विभिन्न वर्गा के लोगो को राहत देकर उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया गया है। प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के माध्यम से राजस्थान में सड़को का निर्माण करा विकास के रास्ते खोले।
ये विचार समारोह के मुख्य अतिथि एवं क्षेत्रीय विधायक व यूडीएच श्रीचंद कृपलानी ने सोमवार को निंबाहेड़ा विधानसभा में समाहित छोटीसादडी क्षेत्र के गांव नाराणी में ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होनें कहा कि उज्ज्वला योजना, भामाशाह, श्रम पंजीयन, अन्नपूर्णा रसोई योजना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से राज्य के आम जनों को लाभान्वित किया गया है। छोटीसादडी क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी गई है। राजकीय महाविद्यालय, आईटी कॉलेज, टीएफसी, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन सहित कई जनकल्याणकारी कार्या के माध्यम से एतिहासिक कार्य हुए है। इस अवसर पर प्रतापगढ़ जिला प्रभारी सचिव एम.एस. काला, जिला कलेक्टर भंवरलाल मेहरा, सीकेएसबी के सब रजिस्ट्रार जयदेव सिंह, एडीएम हेमेन्द्र नागर ने भी विचार व्यक्त किए। सीकेएसबी चित्तौड़गढ अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह खोर ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि राज्य के किसानों के लिए 80 हजार करोड़ के कर्जे माफ करना मुख्यमंत्री राजे का साहसिक कदम है। उन्होनें कहा कि ऋण माफी में पुरी पारदर्शिता बरती गई है।
पूर्व विधायक अशोक नवलखा, प्रधान महावीरसिंह कृष्णावत, उपप्रधान रमेश गोपावत, निंबाहेड़ा पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल पंचोली, पारस पारख, छोटीसादडी के पूर्व चेयरमेन श्यामसुंदर अग्रवाल, मंडी अध्यक्ष शांतिलाल जणवा, मिठूलाल जणवा, भूपेन्द्रसिंह बडोली, सोहनलाल आंजना, बहादुरसिंह आंजना विशिष्ट अतिथि थे। कृपलानी व अतिथियों ने 440 किसानों को 98.72 करोड़ के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ ही 50 महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निरूशुल्क गैस कनेक्शन कीट एवं स्व. किशनलाल कुमावत के परिजनों को प्रधानमंत्री बीमा योजना के 2 लाख रूपये का चेक प्रदान किया।